Tomato Price: टमाटर ने फिर दिखाया रंग! महाराष्ट्र में भाव में तेजी, MP में ऐसा है हाल

Tomato Price: टमाटर ने फिर दिखाया रंग! महाराष्ट्र में भाव में तेजी, MP में ऐसा है हाल

Tomato Mandi Rates: जून से टमाटर के थोक दामों में तेजी आई है, खासकर महाराष्ट्र की मंडियों में अच्‍छा दाम मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी है. नागपुर की मंडी में टमाटर 45 रुपये प्रति किलो बिका, जबकि MP के किसान अब भी अच्‍छे दाम हासिल करने में नाकाम दिखे. जानिए ताजा मंडी भाव...

tomato pricestomato prices
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Jul 22, 2025,
  • Updated Jul 22, 2025, 7:38 PM IST

देशभर में कई महीनों तक भाव काफी कम रहने के बाद जून के महीने से टमाटर के थोक भाव में तेजी आई है. यह तेजी खासकर महाराष्‍ट्र की मंडियों में देखने को मिल रही है. हालांकि, आज 22 जुलाई 2025 को मध्‍य प्रदेश में अभी भी कीमतें उतनी नहीं है, जिससे किसानों को तगड़ा मुनाफा हासिल हो सके. मध्‍य प्रदेश में किसानों को जहां टमाटर का न्‍यूनतम भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया तो वहीं अध‍िकतम भाव 4000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. वहीं, महाराष्‍ट्र में सोलापुर मंडी में न्‍यूनतम कीमत 500 रुपये दर्ज की गई तो वहीं नागपुर में 4500 रुपये प्रति क्विंटल का उच्‍च भाव दर्ज किया गया. जानिए दोनों राज्‍यों में टमाटर का ताजा भाव...

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में टमाटर का भाव

तारीखमंडी (जिला)वैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधिकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
22 जुलाई 2025बड़वानीटमाटर100010001000
22 जुलाई 2025देवासटमाटर (अन्य)140024001600
22 जुलाई 2025इंदौरटमाटर (अन्य)80020001400
22 जुलाई 2025सागर (खुरई)टमाटर (देशी)260034003000
22 जुलाई 2025धार (मनावर)टमाटर 100012001100
22 जुलाई 2025मुरैनाटमाटर200020002000
22 जुलाई 2025झाबुआ (पेटलावद) हाइब्रिड140020001840
22 जुलाई 2025खंडवा (सनावद)टमाटर (देशी)110015001300
22 जुलाई 2025सीहोर (सीहोर)टमाटर (देशी)150020001800
22 जुलाई 2025बड़वानी (सेंधवा)टमाटर (हाइब्रिड)50015001100
22 जुलाई 2025हरदा (टिमरनी)टमाटर (देशी)250040003250

मध्‍य प्रदेश में टमाटर की सबसे कम कीमत 500 रुपये प्रति क्विंटल बड़वानी की सेंधवा मंडी में दर्ज की गई. जबकि‍ सबसे उच्‍चतम कीमत 4000 रुपये प्रति क्विंटल हरदा जिले की टिमरनी मंडी में की गई.

महाराष्‍ट्र की मंडियों में टमाटर का भाव

तारीखमंडी (जिला)वैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधिकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
22 जुलाई 2025अमरावती (अमरावती फल और सब्ज़ी मंडी)लोकल200026002300
22 जुलाई 2025जलगांव (भुसावल)टमाटर (अन्य)120018001500
22 जुलाई 2025चंद्रपुर (गंजवाड़)टमाटर (अन्य)120024002000
22 जुलाई 2025छत्रपति संभाजीनगर (छत्रपति संभाजीनगर)टमाटर (अन्य)150030002250
22 जुलाई 2025नाशिक (घोटी)टमाटर (अन्य)150018001650
22 जुलाई 2025नागपुर (हिंगना)लोकल350045004250
22 जुलाई 2025सांगली (इस्लामपुर)टमाटर (अन्य)150025002000
22 जुलाई 2025जलगांव (जलगांव)टमाटर (अन्य)200030002500
22 जुलाई 2025नागपुर (कलमेश्वर)टमाटर (अन्य)261030002820
22 जुलाई 2025नागपुर (कामठी)लोकल337544753925
22 जुलाई 2025सातारा (कराड)टमाटर (अन्य)100015001500
22 जुलाई 2025कोल्हापुरटमाटर (अन्य)100025001800
22 जुलाई 2025मुंबईटमाटर (अन्य)160024002000
22 जुलाई 2025नागपुरलोकल250040003625
22 जुलाई 2025नागपुरटमाटर (अन्य)300045004250
22 जुलाई 2025सांगली (पालुस)टमाटर (अन्य)100012001100
22 जुलाई 2025रायगढ़ (पनवेल)टमाटर (अन्य)250030002750
22 जुलाई 2025पुणेलोकल100020001500
22 जुलाई 2025पुणे (खडकी)लोकल100013001150
22 जुलाई 2025पुणे (मोशी)लोकल150020001750

महाराष्‍ट्र में टमाटर की सबसे कम न्‍यूनतम कीमत 500 रुपये प्रति क्विंटल सोलापुर में दर्ज की गई. वहीं, नागपुर में अध‍िकतम भाव 4500 रुपये प्रति क्विंटल यानी 45 रुपये किलो तक पहुंच गया.

MORE NEWS

Read more!