सोयाबीन-कपास का MSP से कम मिला दाम, तूर दाल की कीमत ने भरी उड़ान

सोयाबीन-कपास का MSP से कम मिला दाम, तूर दाल की कीमत ने भरी उड़ान

देशभर में एक ओर जहां आम जनता महंगाई से परेशान हैं. वहीं, कई फसलों पर किसानों एमएसपी से काफी कम दाम मिल रहा है तो कुछ फसलों पर दाम संतोषजनक मिल रहा है. अक्‍टूबर और नवंबर में किसान अपनी उपज बेचने के लिए काफी परेशान दिखाई दिए. जानिए किसानों को कितनी कीमत मिली.

कृषि‍ उपज का मंडी भावकृषि‍ उपज का मंडी भाव
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 10, 2024,
  • Updated Dec 10, 2024, 4:56 PM IST

देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. सरकार की ओर से जारी किए जा रहे आंकड़ों में भी इसकी हकीकत दिखाई दे रही है. खाने-पीने के सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में वेज थाली के दाम नॉनवेज थाली के मुकाबले ज्‍यादा तेजी से बढ़े हैं. इसके पीछे काफी हद तक दालों और तेलों के महंगे होने की बहुत बड़ी भूमिका है. ऐसे में आज हम आपको विभ‍िन्‍न खाद्य और अन्‍य जरूरत की उपज का मंडी भावन बताने जा रहे हैं कि पिछले दो महीनों में इनका क्‍या भाव रहा. मंडियों में किसानों को इनका क‍ितना दाम मिला.

तूर, सोयाबीन, धान, कपास आदि को लेकर इस साल मार्केट में काफी उथल-पुथल मची हुई है. अभी भी किसान सोयाबीन और कपास के सही दाम न मिलने से परेशान है. वहीं, दलहन में तूर दाल के किसानों को अच्‍छे दाम मिल रहे हैं. धान पर एमएसपी के कारण किसान थोड़े संतुष्‍ट हैं. 

सोयाबीन और कपास किसान परेशान

सबसे पहले बात करते है तूर दाल की. सरकार ने तूर दाल पर 7550 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी की घोषणा की है, जबकि‍ अक्‍टूबर और नवंबर 2024 में मंडी में किसानों को इसका भाव 28 प्रतिशत से ज्‍यादा यानी 9725 रुपये मिला. वहीं, धान के लिए सरकार 2300 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी दे रही है, जबकि‍ मंडियों में किसानों को औसत कीमत 2345 रुपये मिली, जो 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

सबसे ज्‍यादा ज्‍वलंत मुद्दा रही सोयाबीन के भाव अभी तक नहीं बढ़े हैं. अक्‍टूबर और नवंबर में किसानों को औसत कीमत एमएसपी से करीब 15 प्रतिशत नीचे मिली है. सरकार ने एमएसपी 4892 रुपये प्रति‍ क्विंटल घोषित किया, लेकिन किसानों को उपज पर 4168 रुपये का भाव ही मिला. वहीं, मध्‍यम क्‍वालिटी की कॉटन (कपास) पर सरकार ने 7121 रुपये प्रति क्विंटल का एमएसपी तय किया, लेकिन औसत कीमत 7093 रुपये मिली. जानिए अन्‍य फसलों की औसत कीमतें...

 फसलएमएसपी (रु. में)मंडी भाव (रु. में)MSP के मुकाबले नुकसान/लाभ का प्रतिशत
तूर (अरहर) दाल7550972528.8
शीशम92671157424.9
धान230023452
कॉटन (मीडियम)71217093- 0.4
उड़द74007248-2.1
मक्‍का22252157-3.1
बाजरा26252492-5.1
रामतिल87177652-12.2
जवार33712887-14.4
सोयाबीन48924168-14.8
मूंग86826894-20.6
मूंगफली67835372-20.8
सूरजमुखी72805704 -21.6
रागी42903164-26.6

नोट: उक्‍त औसत कीमतें एगमार्कनेट के मुताबिक, अक्‍टूबर 2024 और नवंबर 2024 की हैं.

MORE NEWS

Read more!