Onion Price: प्‍याज के भाव कम होने में कितना समय लगेगा? जानिए आज की ताजा कीमतें

Onion Price: प्‍याज के भाव कम होने में कितना समय लगेगा? जानिए आज की ताजा कीमतें

देशभर में लोग इंतजार में हैं कि कब प्‍याज की कीमतें कम हों और उनकी जेब पर पड़ रहा बोझ हल्‍का हो. ऐसे में किसान तक ने प्‍याज के दाम में गिरावट कब आएगी, इसे लेकर एक्‍सपर्ट से बातचीत की है. इसके साथ ही आज हम उत्‍तर प्रदेश की मंडियाें में चल रहे प्‍याज के भाव आपके सामने लाए हैं.

प्‍याज का मंडी भावप्‍याज का मंडी भाव
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 26, 2024,
  • Updated Nov 26, 2024, 4:30 PM IST

Onion Mandi Rates: रोजाना घरों में खाने में उपयोग में आने देशभर में खुदरा बाजार में प्‍याज की कीमतें महंगी चल रही हैं, जि‍ससे आम लोगों की जेब पर बोझ पड़ रहा है. वहीं, थोक मंडी में प्‍याज की कम आवक के कारण अच्‍छा दाम मिलने से किसानों तगड़ा फायदा हो रहा है, क्‍योंक‍ि कई बार कीमतें इतनी कम होने पर किसानों की लागत भी नहीं निकल पाती. आज जानिए उत्‍तर प्रदेश और देश के अन्‍य राज्‍यों की थोक मंडी में प्‍याज की प्रति क्विंटल कीमतें...

26 नवंबर को यूपी मंडियों में प्‍याज की कीमतें

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रुपये/क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रुपये/क्विंटल)
शादाबाद (हाथरस)31003200
हरगांव (लहारपुर) सीतापुर 3000 3200
 कोपागंज मऊ (मौनाथभंजन) 31003300

25 नवंबर को यूपी मंडियों में प्‍याज की कीमतें

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रुपये/क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रुपये/क्विंटल)
फतेहाबाद (आगरा)22002350
जफरगंज (अमेठी)40804180
आजमगढ़38754025
शाहसवान (बदायूं)32003600
बांदा36703830
 बस्ती39004100
 बिजनौर39504030
एटा30004000
भरथना (इटावा)37003900
खागा (फतेहपुर)41004200
नवाबगंज  (गोंडा)40504250
माधोगंज (हरदोई)39804050

प्‍याज के महंगे दाम के कारण लोगों का घरेलू बजट बिगड़ गया है. ऐसे में 'किसान तक' ने प्‍याज की कीमतें कम होने को लेकर एक्‍सपर्ट से सवाल किया. प्‍याज के दाम में गिरावट को लेकर एक्‍सपर्ट विकास सिंह ने कहा कि अगले 10 से 15 दिनों में प्याज के भाव धीरे-धीरे कम होने की संभावना है. अभी मंडियों में राजस्थान के अलवर से प्याज पहुंच रही है. हालांकि,बढ़ी हुई कीमतों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है.

विकास सिंह ने बताया कि नासिक और गुजरात से नई प्‍याज की आवक शुरू होते ही प्‍याज के भाव कम होने लगेंगे. नासिक में मॉनसून सीजन में भारी बारिश के कारण नास‍िक से आने वाली प्‍याज में 20 दिनों की देरी हो रही है. ऐसे में अनुमान है कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में प्‍याज के दाम सामान्‍य स्‍तर पर आ जाएं.

MORE NEWS

Read more!