30 April Mango Price: थोक मंडी में इतना है हापुस, केसर, लंगड़ा और सफेदा आम का भाव, दिल्‍ली-राजस्‍थान में ज्‍यादा आवक

30 April Mango Price: थोक मंडी में इतना है हापुस, केसर, लंगड़ा और सफेदा आम का भाव, दिल्‍ली-राजस्‍थान में ज्‍यादा आवक

अप्रैल का महीना बीत गया है और इसी के साथ विभ‍िन्‍न राज्‍यों में पेड़ों में आम पकना शुरू हो गया है. साथ ही थोक मंडियों में अच्‍छी आवक भी दर्ज की जा रही है. विभि‍न्न राज्‍यों की मंडियों में हापुस (अलफॉन्‍सो), सफेदा, केसर,  लंगड़ा, बादामी समेत कई किस्‍मों के आम बिक रहे हैं. आज हम आपको दिल्‍ली, राजस्‍थान, महराष्‍ट्र, उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में आम की थोक कीमतों की जानकारी देने  जा रहे हैं.

Mango Price TodayMango Price Today
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Apr 30, 2025,
  • Updated Apr 30, 2025, 4:46 PM IST

देशभर में इस साल 15 मार्च के बाद से ही कई राज्‍यों में गर्मी का असर देखने को मिला, जिसके बाद लोग बेसब्री से फलों के राजा आम का स्‍वाद चखने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, अब इसका इंतजार खत्‍म हो गया है, क्‍योंकि अब अप्रैल का महीना भी बीत गया है और इसी के साथ विभ‍िन्‍न राज्‍यों में पेड़ों में आम पकना शुरू हो गया है. साथ ही थोक मंडियों में अच्‍छी आवक भी दर्ज की जा रही है. 

विभि‍न्न राज्‍यों की मंडियों में हापुस (अलफॉन्‍सो), सफेदा, केसर,  लंगड़ा, बादामी समेत कई किस्‍मों के आम बिक रहे हैं. आज हम आपको दिल्‍ली, राजस्‍थान, महराष्‍ट्र, उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में आम की थोक कीमतों की जानकारी देने  जा रहे हैं. जानिए ताजा रेट…

30 अप्रैल को महाराष्‍ट्र की मंडियों में आम का भाव

मंडी वैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
रहाता, अहमदनगरअन्‍य4000140009000
श्रीरामपुर, अहमदनगरअन्‍य6000120009000

महराष्‍ट्र की अहमदनगर मंडी में आम 4000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव‍ से बिका, जबकि‍ अध‍िकतम कीमत 14000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. वहीं, सबसे ज्‍यादा बिक्री 9000 रुपये क्विंटल के भाव से हुई.

30 अप्रैल को उत्‍तर प्रदेश की मंडियाें में आम का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
जलौनबादामी440047004500
मैनपुरीसफेदा605061406100

30 अप्रैल को बुधवार को उत्‍तर प्रदेश की दो थोक मंडियों में आम की आवक दर्ज की गई. इनमें से जलौन मंडी में बादामी आम 4400 रुपये की न्‍यूनतम और 4700 रुपये की अध‍िकतम कीमत पर बिका. हालांकि, सबसे ज्‍यादा बिक्री 4500 रुपये के मॉडल प्राइस पर हुई. 

30 अप्रैल को दिल्‍ली की मंडियाें में आम का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
आजादपुर, दिल्‍लीदशहरी4000100007500
आजादपुर, दिल्‍लीहापुस71432000015357
आजादपुर, दिल्‍लीकेसर60001500011000
आजादपुर, दिल्‍लीसफेदा4286100006500

30 अप्रैल को राजस्‍थान की मंडियाें में आम का भाव

मंडीवैरायटी    न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
जालौरअन्‍य700075007300
जोधपुर (फल-सब्‍जी मंडी)बादामी250055004000
जोधपुर (फल-सब्‍जी मंडी)हापुस70001400010500
जोधपुर (फल-सब्‍जी मंडी)केसर600080007000
जोधपुर (फल-सब्‍जी मंडी)लंगड़ा300060004500

जोधपुर की फल-सब्‍जी मंडी में हा‍पुस आम की अधि‍कतम कीमत 14000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. वहीं, केसर आम अध‍िकतम 8000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिका.

MORE NEWS

Read more!