8 May Onion Price: महाराष्ट्र की मंडियों में 100 रुपये क्विंटल बिका प्याज, किसान हो रहे बेहाल

8 May Onion Price: महाराष्ट्र की मंडियों में 100 रुपये क्विंटल बिका प्याज, किसान हो रहे बेहाल

जहां एक ओर खुदरा बाजार में प्याज की कीमतें 15 से 20 रुपये प्रति किलो हैं, वहीं दूसरी ओर मंडियों में किसानों को इसका बहुत ही कम मूल्य मिल रहा है. यह स्थिति किसानों की आय पर सीधा असर डाल रही है और वे सरकार से राहत की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में प्याज का भाव.

onion priceonion price
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 08, 2025,
  • Updated May 08, 2025, 9:20 PM IST

8 मई को महाराष्ट्र की प्रमुख मंडियों में प्याज की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई, जहां प्याज मात्र 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिका. इस गिरावट से प्याज उत्पादक किसान बेहद परेशान और आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं. खेती की लागत, मेहनत और समय के बावजूद उन्हें अपने उत्पाद का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है. जहां एक ओर खुदरा बाजार में प्याज की कीमतें 15 से 20 रुपये प्रति किलो हैं, वहीं दूसरी ओर मंडियों में किसानों को इसका बहुत ही कम मूल्य मिल रहा है. यह स्थिति किसानों की आय पर सीधा असर डाल रही है और वे सरकार से राहत की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में प्याज का भाव.

8 मई को बिहार की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बाराहाट180022002000
जयनगर230025002400
मुरलीगंज200022002150

8 मई को बिहार के बाराहाट मंडी में प्याज का न्यूनतम मूल्य 1800 रुपये दर्ज किया गया. अधिकतम मूल्य की बात करें तो जयनगर मंडी में प्याज का अधिकतम मूल्य 2500 रुपये दर्ज किया गया.

8 मई को गुजरात की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अहमदाबाद500900800
आनंद100015001250
अंकलेश्वर80014001200
भुज5001400950
दाहोद80013001100
जामनगर3251125850

8 मई को गुजरात की जामनगर मंंडी में प्‍याज की सबसे कम कीमत दर्ज की गई. यहां न्‍यूनतम कीमतें 325 रुपये प्रति क्विंटल रही. वहीं, अध‍िकतम कीमत के मामले में आनंद की मंडी आगे रही, यहां 1500 रुपये प्रति क्विंटल अध‍िकतम भाव दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें: MP में लहसुन के भाव से किसान परेशान, किसी मंडी में 1 रुपये तो किसी में 3 रुपये किलो है भाव

8 मई को हरियाणा की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अंबाला कैंट90012001100
बबैन6001130865
बहादुरगढ़100014001200
बल्लभगढ़100015001200
बरवाला90012001050
बरवाला(हिसार)700800800

8 मई को हरियाणा मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव 600 रुपये क्विंटल बबैन मंडी में दर्ज किया गया. अधिकतम कीमत की बात करें तो बल्लभगढ़ मंडी में 1500 रुपये प्रति क्विंटल बिका.

ये भी पढ़ें: Wheat Price: गुजरात, MP-यूपी और राजस्‍थान में गेहूं की खरीद जारी, जानिए क्‍या है ताजा भाव

8 मई को महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अहमदनगर2001400850
अकोला40013001000
भुसावल70012001000
चांदवड3001430950
देवाला10013751175
डिंडोरी90016411225

8 मई को महाराष्ट्र की देवाला मंडी में न्यूनतम कीमत 100 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. वहीं अधिकतम कीमत की बात करें तो चांदवड मंडी में 1430 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.

MORE NEWS

Read more!