किसानों को मिला 112 करोड़ रुपये का मुआवजा, बारिश और चक्रवात से फसल हुई थी तबाह

किसानों को मिला 112 करोड़ रुपये का मुआवजा, बारिश और चक्रवात से फसल हुई थी तबाह

तमिलनाडु में उत्तर-पूर्वी मॉनसून और चक्रवात दितवाह से 1.39 लाख एकड़ में फसल को नुकसान हुआ. राज्य सरकार ने 33 जिलों के 84,848 किसानों को 111.96 करोड़ रुपये का मुआवजा सीधे बैंक खातों में जारी किया है.

PM Kisan 21st InstallmentPM Kisan 21st Installment
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Jan 15, 2026,
  • Updated Jan 15, 2026, 7:46 PM IST

तमिलनाडु सरकार ने गुरुवार को कहा कि उसने एक सरकारी आदेश जारी किया है, जिसमें 2025 में उत्तर-पूर्वी मॉनसून और चक्रवात दितवाह के कारण 1.39 लाख एकड़ में कृषि और बागवानी फसलों को हुए नुकसान के लिए 84,848 किसानों को राहत देने के लिए 111.96 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. राज्य सरकार ने कहा कि नवंबर और दिसंबर 2024 में उत्तर-पूर्वी मॉनसून और जनवरी 2025 में बेमौसम बारिश के कारण कुल 5.66 लाख एकड़ में उगाई गई कृषि और बागवानी फसलें प्रभावित हुईं.

इसलिए, 3.60 लाख प्रभावित किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए, दिसंबर 2025 में 289.63 करोड़ रुपये के मुआवजे को मंजूरी दी गई थी और यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा की गई थी, एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है.

दितवाह चक्रवात से फसल बर्बाद

हाल के दिनों में उत्तर-पूर्वी मॉनसून और चक्रवात दितवाह (अक्टूबर-दिसंबर, 2025) से भारी बारिश के कारण 1.39 लाख एकड़ कृषि भूमि पर कृषि और बागवानी फसलें प्रभावित हुईं.

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने 1 दिसंबर, 2025 को एक समीक्षा बैठक की और राजस्व और कृषि विभागों के माध्यम से प्रभावित जिलों में फसल नुकसान के सर्वे का काम तुरंत करने का आदेश दिया. उन्होंने यह भी आदेश दिया कि धान और अन्य फसलों के लिए 20,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जाए. उसके अनुसार, राहत देने के लिए, प्रभावित जिलों में 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान वाले फसल क्षेत्र का सर्वे किया गया. अब, 84,848 प्रभावित किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए, 111.96 करोड़ रुपये का मुआवजा जारी किया गया है.

मॉनसून से प्रभावित किसान

मुख्यमंत्री के निर्देश पर 15 जनवरी, 2026 को एक सरकारी आदेश (GO) जारी किया गया है, जिसमें चक्रवात और उत्तर-पूर्वी मॉनसून से प्रभावित कृषि और बागवानी फसलों के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से 111.96 करोड़ रुपये के मुआवजे को मंजूरी दी गई है. सरकार ने कहा कि 111.96 करोड़ रुपये का मुआवजा 33 जिलों के 84,848 प्रभावित किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा किया जाएगा, जिनमें अरियालुर, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, धर्मपुरी, डिंडीगुल, कल्लाकुरिची, कांचीपुरम और कन्याकुमारी शामिल हैं.

तमिलनाडु में धान की खेती

तमिलनाडु भारत में धान उगाने वाला प्रमुख राज्य है. तमिलनाडु में धान की खेती का कुल क्षेत्रफल 21.65 लाख हेक्टेयर है. धान की 74.7% खेती सांबा (अगस्त-जनवरी) मौसम में होती है. तमिलनाडु धान उत्पादन में चौथा प्रमुख राज्य है. यहां के धान उगाने वाले प्रमुख क्षेत्र विल्लुपुरम, नागपट्टिनम, तिरुवरूर, तंजावुर और तिरुवन्नामलाई जिले हैं. 

तमिलनाडु में प्रति हेक्टेयर औसत उत्पादन 3494 किलोग्राम/हेक्टेयर है. चावल का उत्पादन बढ़ाते हुए पानी की खपत कम करने और चावल की खेती के लिए अच्छी कृषि पद्धतियों को लागू करने पर जोर दिया जाता है. CO 51 धान की किस्म कम दिनों में तैयार होने वाली है, जिसकी अवधि 110 दिन है और इसके दाने सफेद, मध्यम और पतले होते हैं. किसान इस किस्म की बड़े क्षेत्र में खेती करते हैं.

MORE NEWS

Read more!