9 April Onion Price: लगातार 7वें दिन नहीं बढ़ी प्याज की कीमत, 200 रुपये प्रति क्विंटल पर चल रहा है भाव

9 April Onion Price: लगातार 7वें दिन नहीं बढ़ी प्याज की कीमत, 200 रुपये प्रति क्विंटल पर चल रहा है भाव

अब किसानों को प्याज की उपज को बाजार समितियों में बहुत कम कीमतों पर बेचना पड़ रहा है. आपको बता दें गुजरात की दाहोद मंडी में लगातार पिछले 7 दिनों से प्याज की न्यूनतम कीमत मात्र 200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की जा रही है है जिस वजह से किसानों में नाराजगी है. किसानों का कहना है कि प्याज कि कम कीमत मिलने से लागत भी नहीं निकल पाती है.

प्याज का मंडी भाव क्या है?प्याज का मंडी भाव क्या है?
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 09, 2025,
  • Updated Apr 09, 2025, 7:00 PM IST

प्याज पर 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क हटाने में देरी ने किसानों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया. आखिरकार 22 मार्च को सरकार ने इस शुल्क को हटाने का निर्णय लिया, लेकिन इस फैसले को 1 अप्रैल से लागू किया गया. इस देरी का सीधा असर किसानों के प्याज के दामों पर पड़ा है. अब किसानों को प्याज की उपज को बाजार समितियों में बहुत कम कीमतों पर बेचना पड़ रहा है. आपको बता दें गुजरात की दाहोद मंडी में लगातार पिछले 7 दिनों से प्याज की न्यूनतम कीमत मात्र 200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की जा रही है है जिस वजह से किसानों में नाराजगी है. किसानों का कहना है कि प्याज कि कम कीमत मिलने से लागत भी नहीं निकल पाती है. जिस वजह से उन्हें नुकसान उतना पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं देश की अन्य मंडियों में प्याज का क्या है भाव.

9 अप्रैल को बिहार की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बाराहाट260030002800
जहाझारपुर240026002500
जयनगर380040003900
ताजपुर210022002200

ये भी पढ़ें: Seafood Export: 19 हजार करोड़ डॉलर के वर्ल्ड सीफूड मार्केट पर भारत की नजर, 180 लाख टन है उत्पादन 

9 अप्रैल को गुजरात की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अहमदाबाद70014001250
आनंद100020001500
अंकलेश्वर120015001300
भावनगर5601305935
भुज100018001400
बिलिमोरा150020001800
दाहोद20015001000

9 अप्रैल को हरियाणा की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अंबाला81015801250
बहादुरगढ़100020001500
बरवाला150015001500
छछरौली90030001700
गनौर240025002500
गोहाना100025001200
गुडगांव100020001500

9 अप्रैल को यूपी की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अलीगढ़150016501580
इलाहाबाद165017001685
अमरोहा150016201570
आनंदनगर220024002300
बलिया158016501620
बाँदा133014801400
बांगरमऊ175018501800
बाराबंकी170018001750
बड़ौत160017501680
बरेली175018001780

ये भी पढ़ें: 13 अप्रैल तक के लिए पूसा ने जारी की एडवाइजरी, मौसम के आधार पर किसानों के लिए सलाह

MORE NEWS

Read more!