Onion Price: आज से ड्यूटी फ्री हुआ प्याज एक्सपोर्ट, किसानों को राहत...कितना है मंडी भाव?

Onion Price: आज से ड्यूटी फ्री हुआ प्याज एक्सपोर्ट, किसानों को राहत...कितना है मंडी भाव?

प्‍याज का निर्यात आज से फिर से शुल्‍क मुक्‍त कर दिया गया है. माना जा रहा है कि इस फैसले का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिलेगा. हालांकि, आज पहले दिन महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश की मंडियों में कीमतों में कोई बढ़ोतरी जैसा हाल देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं, उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में प्‍याज की कीमतें संतोषजनक बनी हुई है. जानिए तीनों राज्‍यों में प्‍याज का ताजा भाव...

Govt revoked onion export DutyGovt revoked onion export Duty
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Apr 01, 2025,
  • Updated Apr 01, 2025, 3:19 PM IST

किसानों और व्‍यापारियों के भारी विराेध के बाद केंद्र सरकार ने पिछले महीने प्‍याज पर लगी 20 प्रतिशत एक्‍सपोर्ट ड्यूटी हटाने का आदेश जारी किया था. केंद्र का यह आदेश आज 1 अप्रैल से लागू हो गया है. ऐसा हाेने से विदेशों में भारतीय प्‍याज की कीमत थोड़ी कम होगी और खरीदार बढ़ने से निर्यात में बढ़ोतरी होगी. इससे किसानों और व्‍यापारियों को मिलने वाले रिटर्न में भी इजाफा होगा. केंद्र सरकार ने पिछले साल मई में 40 प्रतिशत एक्‍सपोर्ट ड्यूटी लगाई थी और बाद में सितंबर 2024 में घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया था, अब निर्यात फिर से शुल्‍क मुक्‍त कर दिया गया है.

माना जा रहा है कि इस फैसले का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिलेगा. हालांकि, आज पहले दिन महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश की मंडियों में कीमतों में कोई बढ़ोतरी जैसा हाल देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं, उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में प्‍याज की कीमतें संतोषजनक बनी हुई है. आने वाले दिनों में उम्‍मीद है कि किसानों को थोक मंडियों में अच्‍छा भाव मिलेगा. जानिए तीनों राज्‍यों में प्‍याज का ताजा भाव...

महाराष्‍ट्र की मंडियों में प्‍याज का भाव (1 अप्रैल 2025)

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)   औसत कीमत (रु./क्विंटल)
अमरावती70013001000
भुसावल100016001200
छत्रपति संभाजीनगर70015001100
कराड150020002000
कोल्‍हापुर60018001200
पुणे70017001200
पुणे (मोशी)50016001050
पुणे (पिंपरी)160020001800
वाशी न्‍यू मुंबई90017001300

MP की मंडियों में प्‍याज का ताजा भाव (1 अप्रैल 2025)

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)   औसत कीमत (रु./क्विंटल)
गढ़ाकोटा90010001000
इंदौर966966966
इंदौर (अन्‍य वैरायटी)724800800
कालापीपल57516401230
खंडवा750750750
उज्‍जैन83812001200

यूपी की मंडियों में प्‍याज का ताजा भाव 

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)   औसत कीमत (रु./क्विंटल)
अछनेरा179018601825
अजूहा173018801800
अकबरपुर210022802170
इलाहाबाद185019501885
आनंदनगर250030002800
आजमगढ़197521252050
बछरावां175018001775
मऊ डोहारीघाट340035003465
मैगलगंज294030002970

MORE NEWS

Read more!