Onion Price: महाराष्ट्र की इस मंडी में सिर्फ 200 रुपये क्विंटल रहा प्याज का दाम, जानिए प्रमुख मंडियों में क्या है भाव?

Onion Price: महाराष्ट्र की इस मंडी में सिर्फ 200 रुपये क्विंटल रहा प्याज का दाम, जानिए प्रमुख मंडियों में क्या है भाव?

प्‍याज की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर जनता परेशान है. वहीं, थोक मंडियों में कीमतें काफी कम हो चुकी हैं. सस्‍ती दरों का लाभ फुटकर बाजार में नहीं मिल रहा है. किसानों को उपज का जितना दाम मिलना चाहिए उतना उन्हें नहीं मिल रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र की एक मंडी में आज प्याज का भाव मात्र 200 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया. ऐसे में आइए जानते हैं आज का मंडी भाव.

प्याज का दामप्याज का दाम
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Dec 30, 2024,
  • Updated Dec 30, 2024, 5:05 PM IST

देशभर में एक ओर जहां खुदरा बाजार में प्याज की कीमतें बढ़ी हुई हैं. वहीं, दूसरी ओर थोक मंडियों में प्याज की कीमतें आसमान से जमीन पर आ गिरी है. नौबत यहां तक आ पहुंची है कि महाराष्ट्र में किसानों को प्रति क्विंटल न्यूनतम कीमत 200 रुपये तक पहुंच गई है यानी 2 रुपये किलो प्याज. बता दें कि काफी समय से देशभर की मंडियों में प्याज की बंपर आवक हो रही है, जिससे कीमतों में कमी आई है.

वहीं, किसानों से कम दाम पर प्याज खरीदे जाने के बाद भी खुदरा (फुटकर) बाजार में कीमतें 40 से 50 रुपये किलो चल रही हैं, जिससे आम आदमी की रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है. तो वहीं किसानों को दाम न मिलने से वो परेशान हैं. आइए जानते हैं महाराष्ट्र के आज के मंडियों का भाव. 

महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज का भाव 

अनाज मंडीआवक (क्विंटल)न्‍यूनतम कीमतअधिकतम कीमतऔसत कीमत 
कोल्हापुर4100100037002000
संभाजीनगर294150025001500
राहुरी-वम्बोरी441720035002400
मुंबई881380030001900
येवला1000050028702200
आंदरसूल800040025502200
अमरावती47470021001400
धुले लाल471    50027002400
लासलगांव13056100030292451
पापी-नायगांव22050025012350
शेवगांव24250018001150

सोर्स: महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केट‍िंग बोर्ड

इतने फीसदी गिरी प्याज की कीमत

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक  महीने में प्याज की कीमतों में 44 फीसदी की गिरावट आई है. महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह से बढ़ी ठंड और गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों से प्याज की आवक बढ़ने से कीमतें गिरती जा रही हैं. इससे किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है. 

MORE NEWS

Read more!