Onion Price: महाराष्‍ट्र-MP में प्‍याज की गिरती कीमतों से किसान बेहाल, जानें अन्‍य जगहों का हाल

Onion Price: महाराष्‍ट्र-MP में प्‍याज की गिरती कीमतों से किसान बेहाल, जानें अन्‍य जगहों का हाल

प्‍याज की आवक बढ़ने के साथ ही ज्‍यादातर थोक मंडियों में कीमतें गिरती जा रही है, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. सबसे जयादा कीमतों पर असर महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश में देखने को मिला रहा है. जानिए अन्‍य राज्‍यों की मंडियों में प्‍याज का क्‍या भाव चल रहा है.

Onion PriceOnion Price
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 05, 2025,
  • Updated Feb 05, 2025, 8:19 PM IST

देश में इन दिनों नई प्‍याज की आवक के कारण थोक कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही है. कई थोक मंडियों में प्‍याज की कीमतें काफी निचले स्‍तर पर बनी हुई हैं, जिससे किसानों को तगड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. खासकर महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश में प्‍याज किसानों को बुरा हाल है. महाराष्‍ट्र की कुछ मंडियों में किसानों को 4-5 रुपये प्रति किलो यानी 400 से 500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से प्‍याज बेचनी पड़ रही है. मार्केट एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि अब प्‍याज की आवट और तेजी से बढ़ेगी और दाम भी तेजी से गिरेंगे. हालांकि, दक्ष‍िण में केरल में अभी किसानों को कीमतें बढ़‍िया मिल रही हैं. जानिए देश की प्रमुख मंडियाें में प्‍याज का भाव...

महाराष्‍ट्र की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
करजात50025001500
चंद्रपुर200026002300
मनमाड40025802200
सांगली100031002050
पिंंपलगांव50029102100
येवला60024262000
खेड़ (चाकन), पुणे150025002000
पुणे150027002100
देवला, नासिक95024852175
लासलगांव100025702250

देश की अन्‍य मंडियों में प्‍याज का ताजा भाव

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
चेंगान्‍नुर, केरल650070006800
थोडुपुझा, केरल330035003500
कन्‍नूर, केरल350037003600
आंचल, केरल370039003800
कोयिलैंडी, केरल340035003500
कुल्‍लू, हिमाचल270030003000
नारायणगढ़, हरियाणा180024002000
रायपुर राय, पंचकूला हरियाणा250028002500
रेवाड़ी, हरियाणा100030002000
सोनीपत, हरियाणा210024002100
मंदसौर, मध्‍य प्रदेश69911541154
रतलाम, मध्‍य प्रदेश    72019991999
उज्‍जैन, मध्‍य प्रदेश 40021002100
शाजापुर, मध्‍य प्रदेश4682199510

नोट: उक्‍त कीमतें 5 फरवरी 2025 की हैं.

प्‍याज की आवक बढ़ने का ये है कारण

मार्केट एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक, आवक बढ़ने का सबसे बड़ा कारण यह है कि इस बार लेट रबी सीजन वाली प्‍याज का बंपर उत्‍पादन हुआ है. यह प्‍याज जल्‍दी सड़ती है, इसलिए इसका भंडारण नहीं किया जा सकता. यही वजह है कि किसान बाजार में इसे बेचने की कोशिश में है, ताकि‍ कुछ कीमत तो मिल जाए और पूरी फसल का नुकसान न हो.

MORE NEWS

Read more!