28 April Onion Price: गुजरात की इस मंडी में फिर गिरा प्याज का भाव, 205 रुपये है कीमत

28 April Onion Price: गुजरात की इस मंडी में फिर गिरा प्याज का भाव, 205 रुपये है कीमत

28 अप्रैल को गुजरात की एक मंडी में प्याज की कीमत गिरकर सिर्फ़ 205 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. यह इस महीने की सबसे कम कीमतों में से एक है. प्याज की कीमतों में यह गिरावट ज़्यादा आवक और कम मांग की वजह से आई है. इस गिरावट की वजह से किसानों को नुकसान हो रहा है क्योंकि वे अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. वहीं, आम उपभोक्ताओं के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि उन्हें सस्ते दामों पर प्याज मिल रहा है. विशेषज्ञों का मानना ​​है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले दिनों में कीमतों में और गिरावट आ सकती है.

onion priceonion price
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 28, 2025,
  • Updated Apr 28, 2025, 5:15 PM IST

28 अप्रैल 2025 को प्याज की कीमतों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है. खासकर गुजरात की एक बड़ी मंडी में प्याज की कीमत गिरकर महज 205 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है. यह किसानों और व्यापारियों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. लगातार गिरती कीमतों से जहां उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिल रही है, वहीं किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसी कड़ी में हम आपको बताएंगे देश के अलग-अलह मंडी में प्याज का भाव और किन-किन मंडियों में रेट कम हुए हैं और इसका सीधा असर किन पर पड़ेगा.

28 अप्रैल को बिहार की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बाराहाट200025002200
जहाझारपुर180020001900

28 अप्रैल को बिहार के झंझारपुर मंडी में प्याज का न्यूनतम मूल्य 1800 रुपये दर्ज किया गया. अधिकतम मूल्य की बात करें तो बाराहाट मंडी में प्याज का अधिकतम मूल्य 2500 रुपये दर्ज किया गया.

28 अप्रैल को गुजरात की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अहमदाबाद5001000850
नासिक70013001150
अंकलेश्वर80014001200
बिलिमोरा80016001200
दीसा90014501175
जेतपुर2051155705
खंभात120016001500

28 अप्रैल को गुजरात के जेतपुर मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव मात्र 205 रुपये दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम कीमत की बात करें तो बिलिमोरा मंडी में 1600 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: गेहूं खरीद का आंकड़ा 180 लाख टन से पार, 30 जून तक MSP पर उपज बेच सकते हैं किसान

28 अप्रैल को हरियाणा की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बहादुरगढ़100015001200
बल्लभगढ़90012001000
बरारा120015001300
बरवाला800900900
छछरौली150030001500
धंद120016001500

28 अप्रैल हरियाणा मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव 800 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. अधिकतम कीमत की बात करें तो छछरौली मंडी में 3000 रुपये प्रति क्विंटल बिका.

ये भी पढ़ें: नरेश टिकैत के विवादित बोल- पूरे PAK को दोषी ठहराना गलत, पानी रोकना भी ठीक नहीं

28 अप्रैल को मध्य प्रदेश की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बहुत850850850
बदनावर525851851
भोपाल600650650
देवरी800900900
इंदौर494913913
कालापीपल3151300900
खंडवा500500500

28 अप्रैल को मध्य प्रदेश की कालापीपल मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव मात्र 315 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया, जबकि कालापीपल मंडी में ही अधिकतम भाव 1300 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.

MORE NEWS

Read more!