Onion Price: 14 अप्रैल को गुजरात के सूरत मंडी में लुढ़का प्याज का भाव, आपूर्ति में वृद्धि या मांग में कमी?

Onion Price: 14 अप्रैल को गुजरात के सूरत मंडी में लुढ़का प्याज का भाव, आपूर्ति में वृद्धि या मांग में कमी?

देश के अलग-अलग राज्यों की मंडियों में प्याज की कीमत में उतार-चढ़ाव भी देखा गया है. जिसके कारण प्याज की खेती करने वाले किसानों को कहीं आर्थिक नुकसान हुआ है तो कहीं फायदा. इस कड़ी में आइए जानते हैं कि देश की अलग-अलग मंडियों में प्याज की कीमत क्या है.

प्याज की कीमतप्याज की कीमत
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 21, 2025,
  • Updated Apr 21, 2025, 12:08 PM IST

21 अप्रैल 2025 को गुजरात की जामनगर मंडी में प्याज की कीमतों में गिरावट देखी गई. यह बदलाव किसानों, व्यापारियों और आम उपभोक्ताओं के लिए चर्चा का विषय बन गया है. सवाल उठता है- क्या यह गिरावट मंडियों में प्याज की अधिक आपूर्ति के कारण है, या बाजार में मांग कम हो गई है? इतना ही नहीं, देश के अलग-अलग राज्यों की मंडियों में प्याज की कीमत में उतार-चढ़ाव भी देखा गया है. जिसके कारण प्याज की खेती करने वाले किसानों को कहीं आर्थिक नुकसान हुआ है तो कहीं फायदा. इस कड़ी में आइए जानते हैं कि देश की अलग-अलग मंडियों में प्याज की कीमत क्या है.

21 अप्रैल को बिहार की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बाराहाट260030002800
जयनगर380040003900
सासाराम200024002200
ताजपुर190021002000
रोहतास140022002000

बिहार की मंडियों में प्याज की न्यूनतम कीमत 1400 रुपये प्रति क्विंटल रोहतास की मंडी में दर्ज की गई. वहीं अधिकतम कीमत की बात करें 4000 रुपये प्रति क्विंटल जयनगर मंडी में दर्ज की गई.

21 अप्रैल को गुजरात की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम भावअधिकतम भावमॉडल प्राइस
आनंद100015001250
भावनगर600775690
भुज100015001250
बिलिमोरा120017001500
दाहोद80015001000
जामनगर6001325850
सूरत50016001050

21 अप्रैल को गुजरात की सूरत मंडी में प्याज की न्यूनतम कीमत 500 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. वहीं अधिकतम कीमत की बात करें तो प्याज की कीमत 1700 प्रति क्विंटल बिलिमोरा मंडी में दर्ज की गई.

21 अप्रैल को हरियाणा की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
छछरौली180030001800
धंद150018001750
गनौर180020001800
गोहाना8001000900
गुडगांव100020001500

21 अप्रैल को हरियाणा मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव 800 रुपये प्रति क्विंटल गोहाना मंडी में दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम कीमत की बात करें 3000 रुपये प्रति क्विंटल छछरौली मंडी में दर्ज की गई है.

21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
आगरा120015501360
अजुहा128014001350
अकबरपुर160017001680
आनंदनगर160018001700
अन्वला120015001400
अवागढ़190021002000
दोहरीघाट190020001965
गुलावती150017001600

21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव 1200 रुपये आगरा और अन्वला मंडी में दर्ज किया गया. वहीं प्याज का अधिकतम भाव 2100 रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: 

मंडियों में जाकर बोरियों का वजन चेक करें: तौल में धांधली की खबरों के बीच करनाल के एसडीएम का आदेश
हरियाणा-पंजाब में बंपर पैदावार देंगी धान की ये खास किस्में, 5 पॉइंट्स में पढ़ें खासियत

 

MORE NEWS

Read more!