Paddy Procurement: हर‍ियाणा में धान किसानों को 1946 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ, खरीद और उठान पर ये है अपडेट

Paddy Procurement: हर‍ियाणा में धान किसानों को 1946 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ, खरीद और उठान पर ये है अपडेट

हरियाणा में खरीफ 2025-26 सीजन में MSP पर धान की खरीद जारी है. अब तक हुई खरीद के दौरान किसानों के खातों में 1,945.99 करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं. जानिए राज्‍य में अब तक क‍ितनी धान की खरीद हुई है और कितना उठान हुआ है.

paddy procurement paymentpaddy procurement payment
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 09, 2025,
  • Updated Oct 09, 2025, 3:55 PM IST

हरियाणा में खरीफ खरीद सीजन 2025-26 के दौरान फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. साथ ही किसानों को लगातार खरीदी गई उपज का भुगतान किया जा रहा है. इस क्रम में राज्‍य सरकार ने जानकारी दी है कि प्रदेश के किसानों को अब तक 1945.99 करोड़ रुपये उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं. 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से धान की खरीद की जा रही है. राज्य में अब तक 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल' पर पंजीकृत 113083 किसानों से धान की खरीद की गई है. 

18 लाख मीट्रिक टन से अध‍िक धान की आवक हुई

हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए कहा कि अब तक राज्य भर की मंडियों में कुल 1807936.07 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हुई है. प्रवक्ता ने कहा कि विभिन्न जिलों की मंडियों से अब तक 976370.73 लाख मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है. 

15 लाख मीट्रिक टन से ज्‍यादा धान खरीद हुई

अब तक मंडियों से 1573715.26 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है. हरियाणा की मंडियों/खरीद केंद्रों में धान की खरीद खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, हैफेड और हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा की जा रही है. इस तरह सरकार ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान सुनिश्चित किया है.

17 प्रतिशत तक नमी होने पर होती है धान खरीद

उल्लेखनीय है कि राज्य में धान की खरीद भारत सरकार द्वारा धान की खरीद न्यूनतम समर्थन में करती हुए फसल का भुगतान किसानों के बैंक खातों में सीधे तौर पर स्थानांतरित किया जाता है. सरकार द्वारा किसान भाइयों से बार बार अपील की जा रही है कि वे अपनी फसल की मंडी में अच्छी तरह सुखाकर भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों (जैसे कि नमी 17 प्रतिशत) की सीमा अनुसार लेकर आएं. 

धान उठान में लाई जा रही है तेजी

राज्य की खरीद संस्थाओं द्वारा धान की खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं और धान के उठान कार्य में भी तेजी लाई जा रही है. उल्लेखनीय है कि राज्य की खरीद संस्थाओं द्वारा खरीद किए गए धान के भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य की अदायगी किसानों के बैंक खातों में सीधे तौर पर स्थानांतरित की जाती है. भारत सरकार द्वारा धान के लिए निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2389 रुपये प्रति क्विंटल में कोई कटौती नहीं की गई है.

इसके अतिरिक्त राज्य की मंडियों और खरीद केंद्रों में किसानों द्वारा लाए गए धान की साफ़-सफाई का कार्य आढ़तियों द्वारा अपने स्तर पर किया जा रहा है. इसके साथ साथ मंडियों और खरीद केंद्रों पर होने वाले मंडी श्रम कार्य (जैसे कि भराई, तुलाई, सिलाई, लदाई इत्यादि) के शुल्क दरों की अदायगी भी सरकार द्वारा वहन की जाती है.

MORE NEWS

Read more!