गुजरात में कल से MSP पर धान, बाजरा, ज्वार, मक्का और रागी की सीधी खरीद शुरू, इतना मिलेगा दाम

गुजरात में कल से MSP पर धान, बाजरा, ज्वार, मक्का और रागी की सीधी खरीद शुरू, इतना मिलेगा दाम

गुजरात सरकार 24 नवंबर से खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025-26 के तहत किसानों से मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) पर सीधे धान, बाजरा, ज्वार, मक्का और रागी खरीदेगी. राजकोट में यह घोषणा करते हुए कृषि मंत्री जीतू वघानी ने कहा कि रजिस्टर्ड किसानों से प्रति हेक्टेयर 1,500 किलोग्राम धान खरीदा जाएगा.

Karnal mandi paddy arrival Karnal mandi paddy arrival
क‍िसान तक
  • नोएडा,
  • Nov 23, 2025,
  • Updated Nov 23, 2025, 6:14 PM IST

गुजरात सरकार 24 नवंबर से यानी कल से खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025-26 के तहत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान, बाजरा, ज्वार, मक्का और रागी की सीधी खरीद शरू करने जा रही है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के किसानों के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए, हाल ही में हुई बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए 10,000 करोड़ रुपये के ऐतिहासिक राहत पैकेज की घोषणा की है. अब, खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025-26 के तहत, सीएम पटेल ने बाजरा, ज्वार, मक्का और रागी की सीधी खरीद के लिए किसानों के कल्याण पर फोकस करने वाली पहल की है.

धान के लिए पूरे राज्य में 113 खरीद केंद्र

राजकोट में यह घोषणा करते हुए कृषि मंत्री जीतू वघानी ने कहा कि रजिस्टर्ड किसानों से प्रति हेक्टेयर 1,500 किलोग्राम धान खरीदा जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि सोमवार, 24 नवंबर से 31 जनवरी, 2026 तक, धान के लिए पूरे राज्य में 113 खरीद केंद्र तय किए गए हैं. इसके अलावा, बाजरा के लिए 150 केंद्र, ज्वार के लिए 50 केंद्र, मक्का के लिए 82 केंद्र और रागी के लिए 19 केंद्रों पर खरीद होगी. गुजरात के कृषि मंत्री जीतू वघानी ने आगे बताया कि इस खरीद के तहत बाजरा 1,848 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर, ज्वार 1,539 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर, मक्का 1,864 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर और रागी 903 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर खरीदा जाएगा.

केंद्र सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) इस प्रकार हैं:

  • धान के लिए 2,369 रुपये और 2,389 रुपये प्रति क्विंटल
  • बाजरा के लिए 3,075 रुपये प्रति क्विंटल
  • ज्वार के लिए 3,999 रुपये प्रति क्विंटल
  • ज्वार के लिए 4,049 रुपये प्रति क्विंटल
  • मक्का के लिए 2,400 रुपये प्रति क्विंटल
  • रागी के लिए 5,186 रुपये प्रति क्विंटल

गौरतलब है कि MSP पर खरीदी गई इन चीज़ों की बड़ी मात्रा को फ़ूड और सिविल सप्लाई डिपार्टमेंट के ज़रिए NFSA और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आने वाले 74 लाख परिवारों के 3.60 करोड़ लोगों को मुफ़्त में बांटा जाता है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमन सोलंकी ने भी इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को धन्यवाद दिया, जिससे किसानों और गरीबों दोनों को फायदा होगा.

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!