
गुजरात सरकार 24 नवंबर से यानी कल से खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025-26 के तहत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान, बाजरा, ज्वार, मक्का और रागी की सीधी खरीद शरू करने जा रही है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के किसानों के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए, हाल ही में हुई बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए 10,000 करोड़ रुपये के ऐतिहासिक राहत पैकेज की घोषणा की है. अब, खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025-26 के तहत, सीएम पटेल ने बाजरा, ज्वार, मक्का और रागी की सीधी खरीद के लिए किसानों के कल्याण पर फोकस करने वाली पहल की है.
राजकोट में यह घोषणा करते हुए कृषि मंत्री जीतू वघानी ने कहा कि रजिस्टर्ड किसानों से प्रति हेक्टेयर 1,500 किलोग्राम धान खरीदा जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि सोमवार, 24 नवंबर से 31 जनवरी, 2026 तक, धान के लिए पूरे राज्य में 113 खरीद केंद्र तय किए गए हैं. इसके अलावा, बाजरा के लिए 150 केंद्र, ज्वार के लिए 50 केंद्र, मक्का के लिए 82 केंद्र और रागी के लिए 19 केंद्रों पर खरीद होगी. गुजरात के कृषि मंत्री जीतू वघानी ने आगे बताया कि इस खरीद के तहत बाजरा 1,848 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर, ज्वार 1,539 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर, मक्का 1,864 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर और रागी 903 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर खरीदा जाएगा.
गौरतलब है कि MSP पर खरीदी गई इन चीज़ों की बड़ी मात्रा को फ़ूड और सिविल सप्लाई डिपार्टमेंट के ज़रिए NFSA और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आने वाले 74 लाख परिवारों के 3.60 करोड़ लोगों को मुफ़्त में बांटा जाता है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमन सोलंकी ने भी इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को धन्यवाद दिया, जिससे किसानों और गरीबों दोनों को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें-