MP में किसानों को रुला रही लहसुन, 1100-1200 तक पहुंची कीमत, यहां मिल रहा 43 हजार का भाव

MP में किसानों को रुला रही लहसुन, 1100-1200 तक पहुंची कीमत, यहां मिल रहा 43 हजार का भाव

एमपी में कहीं-कहीं मंडियों में न्‍यूनतम कीमतें 1100 से 1200 रुपये प्रत‍ि क्विंटल तक पहुंच गई हैं. वहीं कुछ मंडियों में अधि‍कतम कीमतें 5200 रुपये से 8725 रुपये प्रति क्विंटल के बीच चल रही है. हालांकि, मंदसौर की पिपलिया मंंडी में कीमत 43 हजार रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गई, जोकि आश्‍चर्यजनक है.

Garlic Mandi RateGarlic Mandi Rate
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 05, 2025,
  • Updated Mar 05, 2025, 6:33 PM IST

इन दिनों मध्‍य प्रदेश में लहसुन ने किसानों को रुलाकर रखा हुआ है, क्‍याेंकि थोक मंडियों में दाम बहुत ही नीचे चले गए हैं. किसानों ने महंगे भाव के बीज लेकर फसल बोई थी,‍ जि‍ससे खेती की लागत बढ़ गई. लेकिन, अब कीमतें औंधे मुंह गिर गई हैं. ऐसे में किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कई अन्‍य राज्‍यों में मध्‍य प्रदेश के मुकाबले काफी बेहतर दाम मिल रहे हैं. एमपी में कहीं-कहीं मंडियों में न्‍यूनतम कीमतें 1100 से 1200 रुपये प्रत‍ि क्विंटल तक पहुंच गई हैं. वहीं कुछ मंडियों में अधि‍कतम कीमतें 5200 रुपये से 8725 रुपये प्रति क्विंटल के बीच चल रही है. हालांकि, मंदसौर की पिपलिया मंंडी में कीमत 43 हजार रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गई, जोकि आश्‍चर्यजनक है. वहीं, केरल में लहसुन का अच्‍छा भाव मिल रहा है, जहां एक मंडी में कीमतें 12 हजार से 14 हजार के बीच मिल रही है. जानिए एमएपी समेत अन्‍य राज्‍यों में लहसुन क्‍या भाव चल रहा है…

MP की मंडियों में लहसुन का ताजा भाव

 मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)  अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
शाजापुरNA497767906790
पिपलिया, मंदसौरNA40004300043000
गौतमपुरा, इंदौरNA120055505550
इंदौरNA110063005500
मंदसौरNA290062806280
जावरा, रतलामNA720074007400
सैलाना, रतलामऔसत520052005200
शुजालपुर, शाजापुरदेशी285073516000
दलौदा, मंदसौरNA421186016600
रतलामदेशी500087258725

देश की अन्‍य मंडियों में लहसुन का ताजा भाव

 मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
नारनौल, हरियाणाNA800080008000
अंगमाली, केरलऔसत120001400013000
कांगड़ा, हिमाचल प्रदेशऔसत110001200012000
 
गुलावठी, उत्‍तर प्रदेशदेशी800082008100
मन्नारगुडी- 2, तमिलनाडुऔसत100001200012000
तिरुप्पुर दक्ष‍िण, तमिलनाडुऔसत100001200012000
खैर, यूपीNA700075007200
कैराना, यूपीNA590060005950
विकास नगर, उत्‍तराखंडअन्‍य400080008000
हरिद्वार यूनियन, उत्‍तराखंडऔसत550080006500

एमएपी में क्‍यों कम हुई कीमतें?

लहसुन के सबसे बड़े उत्‍पादक राज्‍य मध्‍य प्रदेश में इस बार किसानों ने जमकर लहसुन की बुवाई की, जिससे रकबा लगभग दोगुना हो गया. ऐसे में बाजार में आवक बंपर बनी हुई है. यही वजह है कि एक साथ बड़ी मात्रा में लहसुन की खेप पहुंचने से इसके दाम काफी गिर गए है. वहीं, ज्‍यादातर किसानों ने पिछले कुछ साल के ट्रेंड को देखते हुए महंगे दाम पर बीज खरीदकर बुवाई की कि उन्‍हें तगड़ा दाम मिलेगा. लेकि‍न रकबा डबल होने और बंपर उत्‍पादन के चलते सब उलट हो गया और अब किसानों को कम कीमत पर उपज बेचनी पड़ रही है. वहीं, कई व्‍यापारियों और संगठनों ने किसानों से अपील की है कि वे अभी मंडी में फसल बेचने के लिए न पहुंचे. आने वाले समय में जब दाम थोड़ा ऊपर पहुंचेंगे तो ही बेचे, इससे वे नुकसान से बच सकेंगे.

MORE NEWS

Read more!