Garlic Price: लहसुन के दाम ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए प्रमुख मंडियों में कितना चल रहा है भाव?

Garlic Price: लहसुन के दाम ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए प्रमुख मंडियों में कितना चल रहा है भाव?

Garlic Price: महाराष्ट्र में लहसुन के थोक भाव ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां लहसुन का थोक दाम 37000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. आवक कम होने के कारण दाम लगातार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में क्या है प्याज का भाव.

लहसुन का दामलहसुन का दाम
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jan 17, 2025,
  • Updated Jan 17, 2025, 4:10 PM IST

महाराष्ट्र की मंडियों में एक तरफ जहां प्याज का दाम लुढ़कते जा रहा है. वहीं, लहसुन की कीमत रिकॉर्ड बना रही है. दरअसल महाराष्ट्र की एक मंडी में लहसुन के भाव ने सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है और 37,000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. वहीं, खुदरा कीमतें लोगों के आंसू निकालने को तैयार हैं. बाजारों में लहसुन का खुदरा भाव लगभग 350 से 400 रुपये किलो तक चला गया है. वहीं, आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने का अनुमान है. आवक कम होने के कारण दाम लगातार बढ़ रहा है. ज्यादातर मंडियों में इसका दाम 25 से 35 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक के रेट पर बिका है. आवक कम होने के कारण दाम लगातार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में क्या है लहसुन का भाव.

महाराष्ट्र की मंडियों में लहसुन का भाव

मंडीआवक (क्विंटल में)न्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतऔसत कीमत
अक्लुज10200002500023000
रामटेक7310003700035000
चंद्रपुर19180002600024000
पुणे17200002500022500
हिंगना1280002800028000

सोर्स: महाराष्‍ट्र एग्रीकल्‍चर मार्केटिंग बोर्ड के 16 जनवरी 2025 के आंंकड़े

अन्य राज्यों की मंडियों में लहसुन का भाव

मंडीन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतऔसत कीमत
मंदसौर (मध्य प्रदेश)80002465210000
अजमेर (राजस्थान)80002500017000
गोंडा (उत्तर प्रदेश)218002300022000
वधवान (गुजरात)25000 3250028750
टांडा उर्मर (पंजाब)280003200030000
दाहोद (गुजरात)150002250020000
कानपुर (उत्तर प्रदेश) 213002150021400
श्रीगंगानगर (राजस्थान)248002520025000
दलोदा (मध्य प्रदेश)60012479019800

MORE NEWS

Read more!