Garlic Price: लहसुन के दाम में भारी गिरावट, किसानों को मंडियों में मिल रही इतनी कीमत

Garlic Price: लहसुन के दाम में भारी गिरावट, किसानों को मंडियों में मिल रही इतनी कीमत

लहसुन की कीमतें काफी समय तक ऊंची बने रहने के बाद अब काफी कम हो गई हैं. मध्‍य प्रदेश और महाराष्‍ट्र में किसानों को 1000 से 1300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से उपज बेचनी पड़ रही है. जानिए देशभर की तमाम मंडियों में लहसुन का क्‍या भाव चल रहा है.

Garlic Mandi RateGarlic Mandi Rate
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 05, 2025,
  • Updated Feb 05, 2025, 4:35 PM IST

देशभर की कई थोक मंडियों में पि‍छले कुछ हफ्तों तक लहसुन के दाम आसमान छूने के बाद अब नीचे उतर आए हैं. कई मंडियों में अब किसानों को 1000-2000 रुपये प्रति क्‍विंटल का भाव मिल रहा है. इससे पहले कीमतें सामान्‍य से काफी ऊपर बनी हुई थी, जिससे किसानों को काफी फायदा हो रहा था. मध्‍य प्रदेश में कुछ मंडियों में लहसुन की न्‍यूनतम कीमतें 1300, 2200 रुपये प्रति क्विंटल चल रही हैं तो वहीं औसत कीमत अभी थोड़ी ठीक है और किसानों को 4000 रुपये से लेकर 12400 रुपये तक भाव मिल रहा है. वहीं, महाराष्‍ट्र में न्‍यूनतम कीमत 1000 रुपये तक पहुंच गई है. जानिए देशभर की मंडियों में लहसुन का क्‍या भाव चल रहा है…

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में लहसुन का भाव

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
आगर, आगर- मालवा1300110005500
पि‍प्‍ल्‍या, मंदसौर880120006000
जावद, नीमच40001250112400
रतलाम2950120008000
सैलाना, रतलाम220090009000
आगर, शाजापुर1300110006000
बदनावर, धार250045004500
राजगढ़, धार300190099009
टिमरनी, हरदा400040004000

महाराष्‍ट्र की मंडियों में लहसुन का भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
कल्‍याण, ठाणे2000150008500
पुणे60001400010000
रहाता5000140009000
नागपुर1000100007750
मोशी, पुणे100001500012500
अमरावती3000110007000

देशभर की विभ‍िन्‍न मंडियों में ताजा भाव

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
गुलावठी, यूपी145001550015000
शिकारपुर, यूपी800090008500
मलप्‍पुरम, केरल250002900026000
श्रावस्‍ती, यूपी100001200011000
कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश180002000020000
संतोषगढ़, हिमाचल प्रदेश120001250012250
जस्‍सौर, हिमाचल प्रदेश180002000019000
पुणे, महाराष्‍ट्र4000150009500
अकलज, महाराष्‍ट्र110001800015000

नोट: टेबल में मध्‍य प्रदेश और महाराष्‍ट्र के दिखाए गए आंकड़े 4 फरवरी के है. विभ‍िन्‍न मंडियों में प्रदर्शति भाव 5 फरवरी के हैं. 

ये भी पढ़ें -

MORE NEWS

Read more!