Mandi Bhav: महाराष्ट्र में MSP से आगे निकला कपास का भाव, अकोट मंडी में 7785 रुपये प्रति क्विंटल पर हुई नीलामी

Mandi Bhav: महाराष्ट्र में MSP से आगे निकला कपास का भाव, अकोट मंडी में 7785 रुपये प्रति क्विंटल पर हुई नीलामी

कपास के कम होते उत्‍पादन के बीच इसके सबसे बड़े उत्‍पादक राज्‍य महाराष्‍ट्र की मंडियों में कपास की बंपर आवक हो रही है. वहीं, कपास की कीमतें भी एमएसपी के पार चल रही हैं. जानिए महाराष्‍ट्र की विभ‍िन्‍न मंडियों में कपास की कीमतें क्‍या हैं.

Cotton Mandi RateCotton Mandi Rate
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Jan 22, 2025,
  • Updated Jan 22, 2025, 6:03 PM IST

जनवरी महीने में कपास के भाव में तेजी देखने को मिल रही है. महाराष्‍ट्र की ज्‍यादातर कपास मंडियों में कपास की न्‍यूनतम, औसत और अध‍िकतम कीमतें एमएसपी से ऊपर चल रही है. सबसे ज्‍यादा कीमत अकोट मंडी में दर्ज की गई. प्रदेश की मंडियों में कॉटन की बंपर आवक के बावजूद दाम ऊपर चल रहा है. मंगलवार को स‍बसे ज्‍यादा आवक 3736 क्विंटल अर्वी मंडी में दर्ज की गई. मार्केट‍िंग सीजन 2024-25 के ल‍िए सरकार ने मीड‍ियम स्टेपल कॉटन की एमएसपी 7121 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल तय की हुई है. वहीं, लॉन्‍ग स्‍टेपल कॉटन की एमएसपी 7521 रुपये तय है. ऐसे में कीमतें बढ़ी रहने से किसानों को फायदा हो रहा है. जानिए महाराष्‍ट्र की विभि‍न्‍न मंडियों में प्रति क्विंटल कपास का भाव…

महाराष्‍ट्र की मंडियों में कपास का भाव

मंडीआवक (क्विंटल में)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
अकोट3365 724577857700
घाटंजी1900 69007050 7000
अकोला1493  7408   7586  7421
किल्‍ले धारूर3006 738374217421
फूलांबरी2194 7150  75507281
अर्वी3736715072807200

महाराष्‍ट्र एग्रीकल्‍चर मार्केटिंग बोर्ड के अनुसार, 21 जनवरी 2025 के भाव (मीडियम स्‍टेपल)

क्‍यों बढ़ रही है कपास की कीमतें?

मालूम हो कि देश में साल दर साल कपास की खेती का रकबा घटने के साथ ही फाइबर फसल का उत्‍पादन घटते जा रहा है. इस साल भी लगभग करीब 25.96 लाख गांठ उत्‍पादन कम होने का अनुमान है. कपास की एक गांठ में 170 किलो कपास होती है. मार्केटिंग सीजन 2023-24 में 325.22 लाख गांठ कपास का उत्‍पादन हुआ था, लेकिन चालू सीजन 2024-25 में यह घटकर 299.26 लाख रह सकता है. वहीं, इसकी मांग ज्‍यादा रहने से कीमतों में वृद्धि देखने को मिल रही हैं.

कीमतें बढ़ी हुई रहने का अनुमान

महाराष्‍ट्र भारत का प्रमुख कपास उत्‍पादक राज्‍य है, जहां ज्‍यादातर मंडियों में इसकी कीमतें अच्‍छी मिल रही है. अभी के ट्रेंड के हिसाब से आने वाले समय में भी इसकी कीमतें ऐसी ही बनी रह सकती हैं. कपास के दाम बढ़े रहने के साथ ही इसके आयात पर भी सरकार का पूरा जोर है. सीजन की शुरुआत में ही अक्‍टूबर और नवंबर महीने में कपास की कीमतें वैश्‍विक बाजार में घटने पर आयात तीन गुना किया गया था.

MORE NEWS

Read more!