एमएसपी पर आप पार्टी की नेता का बयान वायरल, बोलीं, जज्‍बाती होकर कहा सबकुछ, सिस्‍टम में आने के बाद असलियत पता लगी 

एमएसपी पर आप पार्टी की नेता का बयान वायरल, बोलीं, जज्‍बाती होकर कहा सबकुछ, सिस्‍टम में आने के बाद असलियत पता लगी 

आम आदमी पार्टी (आप) की एक और नेता का वीडियो सामने आया है. इसमें उन्‍हें कहते हुए सुना जा सकता है कि एमएसपी पर उन्‍होंने जो कुछ पहले कहा था, वह जज्‍बात में कही हुई बातें थीं. अब लोग इस वीडियो पर पार्टी और उसकी नीतियों को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. 

आम आदमी पार्टी की नेता का वीडियो वायरल आम आदमी पार्टी की नेता का वीडियो वायरल
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Feb 22, 2024,
  • Updated Feb 22, 2024, 7:17 PM IST

13 फरवरी से शुरू हुआ किसान विरोध प्रदर्शन फिलहाल थमा हुआ है. इस प्रदर्शन पर शुक्रवार तक विराम लगा हुआ है. लेकिन जिस तरह से किसान न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिशों में लगे हुए हैं, उससे लगता नहीं कि यह जल्‍दी थमेगा. इस बीच कई ऐसे वीडियोज सामने आ रहे हैं जिसमें विपक्षी दल के नेता एमएसपी को लेकर अजब-गजब बातें कह रहे हैं. पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान के एक वीडियो के बाद अब उनकी आम आदमी पार्टी (आप) की एक और नेता का वीडियो सामने आया है. इसमें उन्‍हें कहते हुए सुना जा सकता है कि एमएसपी पर उन्‍होंने जो कुछ पहले कहा था, वह जज्‍बात में कही हुई बातें थीं. अब लोग इस वीडियो पर पार्टी और उसकी नीतियों को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. 

बोलीं सरकार बनते ही एमएसपी 

आप की यह‍ कौन सी नेता हैं और उनका वीडियो कब का है, इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन वीडियो वायरल हो गया है और इसने मान सरकार के आलोचकों को उन पर हमलावर होने का एक और मौका दे दिया है. वीडियो में पार्टी की महिला नेता एमएसपी को लेकर पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह से सवाल करती हैं. इसके बाद वह कहती हैं कि कैप्‍टन यह कह रहे हैं कि एमएसपी नहीं दे सकते क्‍योंकि खजाना खाली है. उन्‍हें तुरंत इस्‍तीफा देना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- पुलिस की सख्ती बनी बिखरे किसान गुटों की दूरी कम करने का मजबूत आधार

आप की सरकार बनते ही शाम को किसानों को दाल, सब्‍जी और बाकी चीजों पर एमएसपी मिलने लगेगी. इसके बाद एक और बयान इन्‍हीं महिला नेता का बयान वायरल हो रहा है. इसमें उन्‍हें कहते हुए सुना जा सकता है कि यह उनका सपना है कि किसानों को एमएसपी मिलनी चाहिए. लेकिन उन्‍होंने पहले जो कुछ कहा था, वह जज्‍बाती होने की वजह से कहा था. सिस्‍टम में आकर उन्‍हें पता लगा है कि कुछ चीजें पंजाब सरकार में धीरे-धीरे ही सकती हैं. 

विपक्षियों ने घेरा आप पार्टी को 

भले ही पंजाब के किसानों ने केंद्र सरकार से फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग करते हुए अपना विरोध जारी रखा है, पंजाब में आप सरकार को अपने वादे से पीछे हटने के लिए विपक्षी दलों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले आप ने एमएसपी पर फसलों की खरीद का आश्वासन जनता को दिया था. लेकिन अब वह इससे पीछे हट गई है. एमएसपी मुद्दे पर आप को घेरते हुए शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस ने राज्य सरकार पर 'सत्ता में आने के बाद किसानों को धोखा देने' का आरोप लगाया है. वहीं, आप ने कहा कि राज्य के पास जो भी संसाधन हैं, सरकार उनके साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है. 

यह भी पढ़ें- 

 

 

MORE NEWS

Read more!