आज से शारदीय नवरात्र की शुरूआत हो गई है. इसके साथ ही देश से दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वापसी का दौर जारी है. अब तक यह उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश क्षेत्रों से वापसी कर चुका है. इसके साथ ही अगले दो तीन दिनों तक के लिए मॉनसून की वापस के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है. आईएमडी के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान मॉनसून की वापसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्से गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से होने की संभावना है. इसके लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है.
तीन अक्तूबर को लेकर जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि आज उत्तर पूर्वी भारत के सभी राज्यों असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर में भारी से अत्यधिक बारिश हो सकती है. इसे लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अरुणाचल प्रदेश में बारिश और वज्रपात की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इधर दक्षिण प्रायद्विपीय भारत के राज्य केरल और तमिलनाडु में भी आज भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ेंः Amrit Sarovar : छत्तीसगढ़ के इस गांव में खोदी गई रेलवे के लिए मिट्टी, बन गया 9 एकड़ का सबसे बड़ा तालाब
आईएमडी के अनुसार दक्षिण पूर्व बांग्लादेश के ऊपर एक अपर एयर सर्कुलेशन बना हुआ है इसके साथ ही ट्रफ लाइन अंडमान निकोबार तक बना हुआ है. यह अगले 48 घंटों में एक निम्न दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है. इस तरह से उत्तरी बंगाल की खाड़ी में चार अक्तूबर तक एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा. वहीं इस बार झारखंड में नवरात्री के दौरान बारिश मजा किरकिरा कर सकती है. क्योंकि मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि 4 अक्तूबर से रांची में बारिश का दौर शुरू हो सकता है, जो कई दिनों तक चलेगा. इस दौरान तापमान में भी कमी आने की संभावना है.
ये भी पढ़़ेंः बाढ़ से बदहाल बिहार! दरभंगा से सहरसा तक कोसी-गंडक का पानी, 2 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खड़ी फसलें बर्बाद
स्काईमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. इधर पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. इसके साथ ही तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा के उत्तरी तट पर हल्की बारिश हुई है. तापमान की बात करें तो देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में दिन के तापमान में मामूली वृद्धि होने की संभावना जताई गई है.