गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में जारी रहेगा भारी बारिश का दौर, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में जारी रहेगा भारी बारिश का दौर, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने कहा कि आज तटीय कर्नाटक के साथ-साथ पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल के इलाके में भारी बारिश हो सकती है.

मौसम समाचार (सांकेतिक तस्वीर)मौसम समाचार (सांकेतिक तस्वीर)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 26, 2024,
  • Updated Aug 26, 2024, 7:18 AM IST

देश में इस वक्त मॉनसून सक्रिय है और लगभग सभी राज्यों में अच्छी बारिश का दौर देखा जा रहा है. गुजरात, कोंकण एवं गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान में जारी भारी बारिश का दौर फिलहाल थमने नहीं वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज (26 अगस्त) को भी इन राज्यों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई है. 26 अगस्त को लेकर जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा है कि आज फिर से दक्षिणी राजस्थान, गुजरात, कोंकण एवं गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट वाले इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है. गजरात में बारिश का दौर अगले दो तीन दिनों तक जारी रहेगा. 

मौसम विभाग ने कहा कि आज तटीय कर्नाटक के साथ-साथ पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल के इलाके में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही दक्षिण बांग्लादेश में लो प्रेशर बनने से और उसके आगे बढ़ने के कारण झारखंड और ओडिशा में भी आज भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. इसे लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं  नागालैड, मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में भी  आज भारी बारिश देखने के लिए मिल सकती है. विभाग ने यहां पर येलो अलर्ट जारी किया है. 

ये भी पढ़ेंः Maize Farming: मक्का की खेती क्यों है धान से बेहतर विकल्प? बिक्री-लागत और जलवायु नजरिये से समझिए

बना डीप डिप्रेशन का क्षेत्र

देश में इस समय के मौसम प्रणाली की बात करें तो पूर्वी राजस्थान और उससे सटे क्षेत्रों में उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश पर एक डिप्रेशन का क्षेत्र बना हुआ है. दक्षिण बांग्लादेश और इसके आस-पास के इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मॉनसून अपने सही पॉजिशन में हैं, मध्य प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, गुजरात, कोंकण गोवा में अच्छे खासे बादल छाए रहे हैं. इधर बांग्लादेश के पास बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण पश्चिम बंगाल, दक्षिणी ओडिशा के आस-पास भी अच्छे खासे बादल छाए हुए हैं. इससे अच्छी बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं. पूर्वी राजस्थान में एक डीप डिप्रेशन का क्षेत्र बन रहा है. इसके बाद धीरे-धीरे यह दक्षिण-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ जाएगा.  

ये भी पढ़ेंः दिल्‍ली-NCR में हल्‍की बारिश का दौर जारी, जलभराव की दिक्कतों के बीच IMD का ताजा अपडेट और बढ़ाएगा लोगों की मुश्किलें

इन राज्यों में हुई भारी बारिश   

पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश की बात करें तो स्काईमेट वेदर के अनुसार दक्षिण-पूर्वी गुजरात, कोंकण गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक या दो बार बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है.     मध्य प्रदेश के कई हिस्सों, पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों और विदर्भ में मध्यम से भारी बारिश हुई है. जबकि सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है. 

 

MORE NEWS

Read more!