दिल्ली में आज भी होगी बारिश. (फाइल फोटो)दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला कल तक जारी रहने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रविवार को सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे. तेज हवा के साथ हल्की बारिश और बिजली चमकने की संभावना है. वहीं किसी प्रकार का अलर्ट या चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि शनिवार को देर रात हुई बारिश से भी लोगों को गर्मी में कुछ खास राहत नहीं मिली.
आईएमडी के मुताबिक, वर्तमान में दिल्ली में 33.4 डिग्री सेल्सियस तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस जैसा महसूस हो रहा है. हालांकि, पूरे हफ्ते अधिकतम वास्तविक तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. रविवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी, शक्ति भवन और कई इलाकों में बारिश हुई. इसके अलावा एनसीआर में भी कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई. ऐसे में संभावना है कि देर शाम तक मेघ कल की तरह फिर मेहरबान हो जाएं.
वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली में 27 अगस्त और 28 अगस्त को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आशंका है कि एक बार फिर कई इलाकों में जलभराव की समस्या हो सकती है. इधर, शनिवार देर रात को दिल्ली और एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. दिल्ली के कनॉट प्लेस, मथुरा रोड, अफ्रीकन एवेन्यू, शास्त्री भवन आदि इलाकों में तेज बारिश हुई.
ये भी पढ़ें - UP Weather : यूपी में इस साल भी असमान है बारिश का पैटर्न, किसान रहें सचेत
वहीं, भुवनेश्वर आईएमडी निदेशक मनोरमा मोहंती के मुताबिक, दक्षिण उत्तर प्रदेश से बंगाल की खाड़ी तक समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर फैले एक ट्रफ के कारण ओडिशा में तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों में अति भारी बारिश की आशंका है. आईएमडी ने मयूरभंज और केंदुझर सहित ओडिशा के पूर्वोत्तर जिलों के साथ-साथ ढेंकनाल, अंगुल, जाजापुर, केंद्रपाड़ा, कटक और जगतसिंहपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इस हफ्ते पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है. 27 तारीख को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 26 अगस्त को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा बिहार में दो दिन 26 और 27 अगस्त को बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इसी क्रम में बिहार के पड़ोसी राज्य में 25 से 27 अगस्त के दौरान झारखंड में भी झमाझम बारिश होगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today