दिल्‍ली की तरफ बढ़ते किसान, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले इन बातों का रखें ध्‍यान

दिल्‍ली की तरफ बढ़ते किसान, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले इन बातों का रखें ध्‍यान

किसान आंदोलन के मद्देनर नोएडा में लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. निर्धारित किसानों के विरोध और अधिकारियों द्वारा लागू किए गए सुरक्षा उपायों के परिणामस्वरूप दिल्ली-नोएडा और दिल्ली-गाजियाबाद सीमाओं पर यातायात की भीड़ बढ़ गई.

दिल्‍ली मार्च को रेडी हैं किसान    दिल्‍ली मार्च को रेडी हैं किसान
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Feb 14, 2024,
  • Updated Feb 14, 2024, 8:13 PM IST

किसान आंदोलन के मद्देनर नोएडा में लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. निर्धारित किसानों के विरोध और अधिकारियों द्वारा लागू किए गए सुरक्षा उपायों के परिणामस्वरूप दिल्ली-नोएडा और दिल्ली-गाजियाबाद सीमाओं पर यातायात की भीड़ बढ़ गई. गाज़ीपुर और चिल्ला सीमाओं के माध्यम से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद को जोड़ने वाले राजमार्गों पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया. बहुत से लोग नोएडा से दिल्ली जाने के लिए गाजीपुर बॉर्डर रोड का प्रयोग करते हैं. डीएनडी फ्लाईओवर पर ट्रैफिक जाम है. गौरतलब है कि यह फ्लाईओवर नोएडा को दक्षिणी दिल्ली से भी जोड़ता है.

प्रदर्शन के चलते भयंकर जाम 

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली और गुरुग्राम को जोड़ने वाले NH-48 पर ट्रैफिक धीमी गति से चल रहा है. ट्रैफिक जाम को और रोकने के लिए, अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के माध्यम से माल ले जाने वाले वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. गाजियाबाद, कौशांबी और आनंद विहार बॉर्डर पर भी ट्रैफिक जाम रहा. 

नोएडा पुलिस के डीसीपी (यातायात) अनिल कुमार यादव ने कहा, 'यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस लगातार दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इसके चलते यातायात थोड़ा प्रभावित हुआ है. नोएडा के अंदर यातायात सामान्य है और स्थिति नियंत्रण में है.'  

यह भी पढ़ें- रेल यात्री सावधान, कल पंजाब में शाम 4 बजे तक ट्रैक रहेगा जाम, किसानों का ऐलान

महामाया फ्लाईओवर के रास्‍ते दिल्‍ली 

चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 तक पहुंचने के लिए 14ए फ्लाईओवर ले सकते हैं.  फिर संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक तक जा सकते हैं और फिर अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ सकते हैं.  डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को सेक्टर 18 तक पहुंचने के लिए फिल्मसिटी फ्लाईओवर लेने और फिर अपने गंतव्य के लिए आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है. कालिंदी बॉर्डर के रास्ते दिल्ली जाने वाले वाहनों को सेक्टर 37 तक पहुंचने और वहां से आगे बढ़ने के लिए महामाया फ्लाईओवर लेने की सलाह दी गई है. 

आपातकालीन वाहनों के लिए निर्देश 

यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली जाने वाले वाहनों को सलाह दी जाती है कि वे जेवर टोल से खुर्जा की ओर जाएं और वहां से जहांगीरपुर होते हुए आगे बढ़ें. इसके अलावा पेरिफिरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से सिरसा, परीचौक होते हुए दिल्ली जाने वाले वाहन अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दादरी, डासना की ओर जा सकते हैं. वहीं, आपातकालीन वाहनों को ट्रैफिक डायवर्जन के बीच सुरक्षित गंतव्य की ओर जाने की अनुमति होगी. 

यह भी पढ़ें- लहसुन की रखवाली के लिए किसान ने खेत में लगाया सीसीटीवी कैमरा, कमाए एक करोड़

चंडीगढ़ के यात्री भी ध्‍यान दें 

इसी तरह से चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्री पंचकूला, बरवाला, दो सदका, बराड़ा, बबैन, लाडवा, पीपली- कुरूक्षेत्र के रास्ते या पंचकूला, बरवाला, यमुनानगर (एनएच-344) , लाडवा, इंद्री, करनाल होते हुए दिल्ली पहुंचे. इसी प्रकार, दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए करनाल, इंद्री, लाडवा, यमुनानगर (एनएच-344), बरवाला, पंचकूला होते हुए या करनाल, पीपली, लाडवा, बबैन, बराड़ा, दोसडका, बरवाला, पंचकूला होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचे. 

मुश्किल में डायल करें 112 

हिसार व सिरसा से चंडीगढ़ जाने वाले यात्री कैथल (152-डी), पेहवा से कुरुक्षेत्र होते हुए बबैन,बराड़ा, दो सदका, बरवाला होते हुए पंचकूला पहुंच सकते हैं. इसी प्रकार, रेवाड़ी, नारनौल, जींद से आने वाले यात्री कैथल से पेहवा, कुरुक्षेत्र, लाडवा, बबैन, बराड़ा, दोसडका से पंचकूला पहुंच सकते हैं. किसी भी असहज परिस्थिति में डायल-112  पर संपर्क करें। हरियाणा पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच की घोषणा को देखते हुए पंजाब जाने के लिए एहतियात के तौर पर रेल मार्ग का उपयोग करें।

यह भी पढ़ें- 

 

MORE NEWS

Read more!