किसान आंदोलन के दूसरे दिन पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उग्रहा ने बड़ा ऐलान किया है. पंजाब भर में कल 15 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक रेलवे ट्रैक को जाम किया जाएगा. किए जाएंगे दिल्ली जा रहे किसानों को रास्ते में रोकने उनके ऊपर आंसू गैस छोड़ने और लाठी चार्ज के विरोध में यह फैसला लियाया गया है.
आपको बता दें किसानों के विरोध प्रदर्शन का आज दूसरा दिन है. दिल्ली में किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है. इसके अलावा गाज़ीपुर बॉर्डर पर भी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं, हरियाणा के कई जिलों में वॉयस कॉल, बल्क एसएमएस और सभी डोंगल सेवाओं आदि को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 15 फरवरी तक निलंबित रहेंगी. वहीं, किसान भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. आपको बता दें कि हरियाणा में संघर्ष के कारण करीब 30 सुरक्षाकर्मी और 60 किसान घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: हमारे अन्नदाताओं के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार न करें, किसान आंदोलन पर एमएस स्वामीनाथन की बेटी का बयान
हरियाणा राज्य के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस और सभी डोंगल सेवाएं आदि 15 फरवरी तक बंद रहेंगी.
पंजाब-हरियाणा सीमा पर पुलिस और किसान यूनियनों के बीच गतिरोध का यह दूसरा दिन है. यहां पुलिस प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेलने के लिए रुक-रुक कर आंसू गैस के गोले छोड़ रही है. आज और अधिक हिंसा होने की आशंका है क्योंकि किसान बैरिकेड तोड़ने की एक बार फिर कोशिश करेंगे.
इससे पहले 13 फरवरी की रात करीब 2 बजे एक एसयूवी ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की थी, जिसे हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर नाकाम कर दिया था. पथराव में शंभू बॉर्डर पर एक डीएसपी समेत 24 और दाता सिंह पर 15 हरियाणा पुलिस के जवान शहीद हो गए. सीमा पर जींद में 9 जवान घायल हो गए. वहीं, किसान यूनियनों ने दावा किया है कि पुलिस कार्रवाई में 60 किसान घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today