देश के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. कृषि क्षेत्र में आने वाले दिनों में उन्हें बेहतर तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए मिल सकता है जो उनकी पैदावार और गुणवत्ता को बढ़ाने में लाभदायक साबित होगा. दरअसल कृषि ड्रोन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की कंपनी थानोस टेक्नोलॉजीज और इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कॉप लिमिटेड (इफको) देश में कृषि के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए एकजुट हुए हैं. थानोस टेक्नोलॉजीज और इफको के बीच हाल ही में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओए) हुआ है. उससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि देश भर में कृषि तकनीक के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी और इसका लाभ किसानों को मिलेगा. इन दो दिग्गजों का मिलना इसके परिवर्तनकारी पहल की शुरुआत का संकेत देता है.
इस रणनीतिक सहयोग के माध्यम से, थानोस टेक्नोलॉजीज तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के क्षेत्रों को शामिल करते हुए 10 लाख एकड़ कृषि भूमि पर उर्वरकों के ड्रोन से छिड़काव की सुविधा प्रदान करेगी. किसानों तक इससे इस तकनीक की आसान पहुंच होगी. यह पहल दिखाता है कि कृषि पद्धतियों को सुलभ बनाने के लिए थानोस टेक्नोलॉजीज की प्रतिबद्ध है. इन राज्यों में उर्वरकों के कुशल और समय पर इस्तेमाल को सुनिश्चित करने के लिए 500 से अधिक अत्याधुनिक ड्रोन तैनात किए जाएंगे. इससे किसानों को आसानी से ड्रोन उपलब्ध होगा और फसल की पैदावार में सुधार होगा और संसाधन की बर्बादी कम होगी.
ये भी पढ़ेंः पशुओं को बरसीम के साथ खिलाएं ये औषधीय पौधा तो बढ़ जाएगा दूध, प्रोटीन-फाइबर मिलेगा भरपूर
इसके अलावा थानोस टेक्नोलॉजीज अतिरिक्त प्रोत्साहन भी किसानों को प्रदान करेगी. जो इफको रसायनों का उपयोग करके उर्रवरकों का छिड़काव करने के लिए ली जाने वाली प्रत्येक एकड़ के लिए गए मानक सेवा शुल्क के रुप में दी जाएगी. इस पहल का उद्देश्य इस अभूतपूर्व परियोजना में सेवा प्रदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना और पुरस्कृत करना है.कृषि के क्षेत्र में उन्नत तकनीकों में निवेश की आवश्यकता की पहचान करते हुए थानोस टेक्नोलॉजीज ऐसे कॉरपोरेट भागीदारों की तलाश कर रही है जिनके पास 10 से अधिक ड्रोन हो और वित्तीय सहायता भी प्रदान कर सके. ये भागीदार सफल संचालन के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे और बढ़ती मांग को पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ेंः Heatwave Alert: उत्तर से लेकर दक्षिण तक लू का अलर्ट, कहर से बचने के लिए सरकार ने दी ये हिदायत
थानोस टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और सीईओ श्री प्रदीप पलेलिल ने कहा कि हम इफको के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं और यह कृषि पद्धतियों को आधुनिक बनाने, फसल की पैदावार बढ़ाने और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने के हमारे मिशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. थानोस टेक्नोलॉजीज में, हम इस साझेदारी के माध्यम से किसानों और पूरे देश के लाभ के लिए एक अधिक कुशल, उत्पादक और टिकाऊ कृषि पारिस्थितिकी तंत्र बनाने का लक्ष्य है, हम भारत के कृषि परिदृश्य को पूरी तरह से नया आकार देने के लिए कार्य करेंगे.