यूपी के आम जाएंगे लंदन-दुबई तक... आम महोत्सव-2025 में दिखेगी 800 किस्मों की मिठास

यूपी के आम जाएंगे लंदन-दुबई तक... आम महोत्सव-2025 में दिखेगी 800 किस्मों की मिठास

Mango Festival 2025: महोत्सव में केवल आम ही नहीं, बल्कि आम के पौधे और प्रसंस्कृत उत्पादों की बिक्री भी होगी. इसके साथ ही किसानों को तकनीकी जानकारी और समस्याओं के समाधान के अवसर मिलेंगे. पहले दिन दोपहर 12 बजे से क्रेता-विक्रेता सम्मेलन और तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आम की सुरक्षित तुड़ाई, पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट, विपणन और निर्यात जैसे विषयों पर चर्चा होगी.

यूपी के आम को मिलेगी ग्लोबल पहचानयूपी के आम को मिलेगी ग्लोबल पहचान
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Jul 04, 2025,
  • Updated Jul 04, 2025, 10:50 AM IST

उत्तर प्रदेश के आम अब सिर्फ देश में नहीं, बल्कि दुनिया भर में अपनी मिठास फैलाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में आयोजित होने जा रहा उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025 राज्य की संस्कृति, विरासत और कृषि नवाचार को एक साथ मंच देगा. इस तीन दिवसीय महोत्सव में प्रदेशवासियों को 800 किस्मों के आम देखने और चखने का मौका मिलेगा. यह आयोजन किसानों की आमदनी बढ़ाने और आम के वैश्विक निर्यात को नई उड़ान देने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा.

दु‍बई के लिए रवाना होंगे आम के कंटेनर

सरकारी आवास में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रदेश के हॉर्टिकल्चर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इसी मौके पर मुख्यमंत्री लंदन और दुबई के लिए आमों के कंटेनर रवाना करेंगे. इस आयोजन में आमजन के लिए प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा.

यूपी राज्य औद्यानिक निर्यात प्रोत्साहन बोर्ड का गठन

इस मौके पर उद्यान मंत्री ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में उद्यान विभाग में आमूलचूल परिवर्तन हुए हैं. किसानों की फसलों को वैश्विक बाज़ार तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक निर्यात प्रोत्साहन बोर्ड का गठन किया गया है. पहली बार औद्यानिक उन्नयन गोष्ठियों का आयोजन कर किसानों को कम क्षेत्रफल में अधिक मूल्य की फसलें उगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि 50 वर्षों के पूर्ण होने पर प्रत्येक मण्डल में औद्यानिक उन्नयन गोष्ठियां आयोजित की जा रही हैं. वहीं, किसानों के उत्पादों को वैश्विक बाज़ार में कम लागत पर पहुंचाने के लिए जेवर एयरपोर्ट के पास इंटीग्रेटेड टेस्टिंग और ट्रीटमेंट पार्क का निर्माण भी कराया जा रहा है.

आम के पौधे और अन्‍य उत्‍पादों की होगी बिक्री

महोत्सव में केवल आम ही नहीं, बल्कि आम के पौधे और प्रसंस्कृत उत्पादों की बिक्री भी होगी. इसके साथ ही किसानों को तकनीकी जानकारी और समस्याओं के समाधान के अवसर मिलेंगे. पहले दिन दोपहर 12 बजे से क्रेता-विक्रेता सम्मेलन और तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आम की सुरक्षित तुड़ाई, पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट, विपणन और निर्यात जैसे विषयों पर चर्चा होगी.

शाम 6 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसका उद्घाटन अपर मुख्य सचिव बीएल मीणा करेंगे. इस अवसर पर लोकप्रिय लोकगायक पवन सिंह अपनी प्रस्तुति देंगे. उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025 राज्य के किसानों, उपभोक्ताओं और वैश्विक व्यापार के बीच पुल बनाकर प्रदेश को आम के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने जा रहा है.

ये भी पढे़ं-

वाराणसी समेत कई जिलों में आज झमाझम बारिश की संभावना, जानें यूपी के मौसम का ताजा अपडेट

कृषि और किसानों को लेकर बैकफुट पर नीति आयोग, विरोध के बाद वापस लिया ड्राफ्ट

Farmer Suicide: किसानों का 'सुसाइड ज़ोन' बना महाराष्‍ट्र का अमरावती डिवीजन, अब बारिश ने बढ़ाई चिंता

MORE NEWS

Read more!