खेती की जमीन को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पर लाठी-डंडों से बोला हमला, खड़ी फसल पर चलाई JCB

खेती की जमीन को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पर लाठी-डंडों से बोला हमला, खड़ी फसल पर चलाई JCB

Bharatpur Clash Over Farmland: राजस्थान के भरतपुर में खेत की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे की फसल पर JCB चला दी और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. झगड़े में तीन लोग घायल हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानें पूरा मामला...

Bharatpur two group clash over farmlandBharatpur two group clash over farmland
क‍िसान तक
  • Bharatpur,
  • Jul 31, 2025,
  • Updated Jul 31, 2025, 12:42 AM IST

राजस्थान के भरतपुर में खेत की जमीन को लेकर खूनी संघर्ष के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि‍ एक पक्ष के कई लोगों ने दूसरे पक्ष के खेत में खड़ी फसल को जीसीबी चलाकर नष्ट कर दिया और उसके बाद लाठी डंडों सहित उनके घर पहुंच गए, जहां करीब दो दर्जन लोगों ने घर में घुसकर लोगों पर हमला कर दिया. यह मामला बयाना सदर थाना इलाके के गांव नगला तांतिया ध्वजा मौरोली ​का है, जहां ​खेतों की जमीन ​को लेकर दो पक्षों में ​पुराना विवाद चला आ रहा है. इसी को लेकर गांव के दो पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ​. 

घर में घुसकर किया हमला

​जानकारी के मुताबिक, एक पक्ष के करीब ​दो दर्जन लोग लाठी​-डंडों से लैस होकर दूसरे पक्ष के घर ​में घुस गए और हमला बोल दिया​.​ इस हमले में तीन लोग घायल हो गए. ​पीड़ित पक्ष धारा सिंह गुर्जर ने सदर थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि यादराम गुर्जर,अशोक गुर्जर, जीतेन्द्र गुर्जर, हेतराम गुर्जर, निर्भान गुर्जर के लोगों ने हमारे खेत में खड़ी फसल को जेसीबी चलकर नष्ट कर दिया. सभी लोग लाठी लेकर हमारे घर आ घुसे और हम पर हमला बोल दिया. आरोपी पक्ष हमारे खेतों पर जबरदस्ती कब्ज़ा कर रहे है.

पुलिस ने जांच की शुरू

बताया गया कि यह झगड़ा मंगलवार सुबह ​हुआ था. इस पूरी ​घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.​ गांव नगला तांतिया (ध्वजा मौरोली)​ के रहने वाले पीड़ि‍त पक्ष धारा सिंह गुर्जर ने पुलिस थाने में बुधवार को शिकायत दर्ज कराई है.

थाना प्रभारी ने कही ये बात

हमले में धारा सिंह, उसका भाई बन्नी और बेटा सचिन घायल हो गए. वहीं, फसल नष्‍ट करने और मारपीट की वारदात के वायरल वीडियों को लेकर ​बयाना सदर थाना प्रभारी कृष्णवीर सिंह ने ​फोन पर बताया कि जमीन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. कुछ लोग घायल हुए है. शिकायत दर्ज कर ली गई है. (सुरेश फौजदार की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!