Jharkhand: रांची में मधुमक्खियों का आतंक, डंक मारने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Jharkhand: रांची में मधुमक्खियों का आतंक, डंक मारने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

यह दर्दनाक घटना खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के कोसंबी गांव की है. मृतक महिला के पति सुनील बारला ने बताया कि उनकी पत्नी ज्योति गाड़ी अपनी दो बेटियों के साथ रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र के हरदाग गढ़ा टोली स्थित अपने मायके गई थीं जहां यह घटना हुई.

मृतक परिवार के घर जमा हुए लोग मृतक परिवार के घर जमा हुए लोग
सत्यजीत कुमार
  • Ranchi,
  • Sep 23, 2024,
  • Updated Sep 23, 2024, 5:16 PM IST

झारखंड की राजधानी रांची के टुपुदाना में एक दर्दनाक घटना घटी है. यहां पर मधुमक्खी के डंक से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक ही परिवार की एक महिला, उसकी दो बेटियां और एक अन्य बच्चा शामिल है. मृतक महिला खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के कोसंबी गांव की रहने वाली थी. मृतक महिला के पति सुनील बारला ने बताया कि उनकी पत्नी ज्योति गाड़ी अपनी दो बेटियों के साथ रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र के हरदाग गढ़ा टोली स्थित अपने मायके गई थी. वहां वह अपने सभी बच्चों और गांव के कुछ लोगों के साथ नहाने के लिए कुएं पर गई थी, लेकिन मधुमक्खियों के झुंड में फंस गई. 

सुनील बारला ने बताया कि इस दौरान अचानक मधुमक्खियों का झुंड कुएं पर पहुंच गया और बच्चों को काटने लगा. मधुमक्खियों का झुंड देखकर सभी लोग भागने लगे लेकिन गांव कुएं से काफी ऊंचाई पर था. इसलिए उन्हें भागने में परेशानी हो रही थी. इस दौरान सैकड़ों मधुमक्खियां महिला ज्योति गाड़ी और उनके तीनों बच्चों के शरीर पर चिपक गईं. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण कंबल लेकर उन्हें बचाने के लिए पहुंचे. पर तब तक देर दो चुकी थी. मौके पर ही दो बच्चियों की मौत हो चुकी थी. 

ये भी पढ़ेंः Poultry Farming: ये 23 उपाय किए तो पोल्ट्री फार्म में कभी नहीं फैलेगा बर्ड फ्लू, पढ़ें डिटेल 

अस्पताल में हुई दो की मौत

मृतक महिला ज्योति गाड़ी की उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है, जबकि दोनों बच्चियों मोनिका बारला और मनीता बारला की उम्र पांच वर्ष और एक वर्ष बताई जा रही है. जबकि एक बच्चा रोहन गाड़ी की उम्र आठ वर्ष बताई जा रही है. घटना  के बाद जहां दोनों बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं ज्योति गाड़ी और रोशन गाड़ी को गंभीर हालत में रिम्स ले जाया गया. पर रिम्स में भर्ती नहीं हो पाने के कारण उन्हें दोनों को तुरंत तुपुदाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों की मौत हो गई. 

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में धान खरीद की तारीख बदली, अब 1 अक्टूबर से शुरू होगी सरकारी खरीद

गांव में पसरा मातम

महिला खूंटी के कर्रा प्रखंड की कोसांबी गांव की रहने वाली थी. वह टुपुदाना के हरदाग गढ़ा क्षेत्र में स्थित अपने मायके आई थी. बच्चा रोहन गाड़ी महिला के मायके का रहने वाला था. मृतक महिला और बच्चों के शव को उनके गांव कोंसाबी पहुंचा दिया गया है जहां पर इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. गांव में शव के पहुंचने के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी. सभी ने कहा कि वो मृतक परिवार के लिए मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे. 

 

MORE NEWS

Read more!