Ayodhya News: दिल्ली-अहमदाबाद के बाद मुंबई से अयोध्या तक के लिए सीधी फ्लाइट, जानें तारीख और टाइमिंग

Ayodhya News: दिल्ली-अहमदाबाद के बाद मुंबई से अयोध्या तक के लिए सीधी फ्लाइट, जानें तारीख और टाइमिंग

इंडिगो ने अयोध्या में जल्द ही शुरू होने वाले मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दिल्ली से परिचालन की घोषणा की थी. 6 जनवरी, 2024 से दिल्ली से अयोध्या और 11 जनवरी, 2024 से अहमदाबाद से अयोध्या तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू होगा. 

kisan takkisan tak
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Dec 28, 2023,
  • Updated Dec 28, 2023, 10:41 AM IST

Mumbai-Ayodhya Flight: भगवान श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले हैं. इसके पहले ही उनकी अयोध्या में आमजन के लिए बड़े और सुखद समाचार आने लगे हैं. अयोध्या से नई दिल्ली व अहमदाबाद की सीधी फ्लाइट के बाद अब इंडिगो ने 15 जनवरी से अयोध्या व मुंबई के बीच सीधी कनेक्टिविटी की घोषणा की है. बता दें कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे.

15 जनवरी से शुरू होगी सेवा

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण पूर्ण के होने साथ ही अयोध्या से दिल्ली व अहमदाबाद की फ़्लाइट कनेक्टिविटी की घोषणा के पश्चात अब इंडिगो ने मुंबई और अयोध्या के बीच सीधी कनेक्टिविटी की घोषणा की है, जो 15 जनवरी 2024 से प्रभावी होगी. अयोध्या से मुंबई की सीधी उड़ान से आम नागरिकों को काफी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें- UP Weather Today: लखनऊ समेत कई जिलों में छाया घना कोहरा, कुछ स्कूल हुए बंद, IMD ने जारी किया अलर्ट

इंडिगो ने अयोध्या में जल्द ही शुरू होने वाले मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दिल्ली से परिचालन की घोषणा की थी. 6 जनवरी, 2024 से दिल्ली से अयोध्या और 11 जनवरी, 2024 से अहमदाबाद से अयोध्या तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू होगा. इंडिगो के वैश्विक बिक्री प्रमुख विनय मल्होत्रा ने बताया कि हम दिल्ली और अहमदाबाद के अलावा, अयोध्या और मुंबई के बीच सीधी कनेक्टिविटी यात्रा, पर्यटन और व्यापार को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देंगे.

ये रहा फ्लाइट का शेड्यूल

इंडिगो द्वारा शेयर किए गए शेड्यूल के अनुसार, मुंबई से अयोध्या के लिए फ्लाइट दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:45 बजे अयोध्या पहुंचेगी, जबकि, अयोध्या से उड़ान दोपहर 3:15 बजे रवाना होगी और शाम 5:40 बजे मुंबई में उतरेगी. इससे पहले एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने ऐलान किया था कि वह 6 जनवरी से दिल्ली से अयोध्या और 11 जनवरी से अहमदाबाद से अयोध्या के लिए सीधी उड़ानें संचालित करेगा. इंडिगो के ग्लोबल सेल्स प्रमुख विनय मल्होत्रा ​​ने कहा, “ये नए रूट इलाके में यात्रा, पर्यटन और व्यापार को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देंगे, आर्थिक विकास में योगदान देंगे और पर्यटकों के लिए अयोध्या तक सीधी पहुंच प्रदान करेंगे.

 

MORE NEWS

Read more!