UP Weather News: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ये ठंड आने वाले कुछ दिनों में और ज्यादा बढ़ने वाली है. साथ ही घना कोहरा भी छाया रहेगा. राजधानी लखनऊ भी गुरुवार सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी रही. जीरो विजिबिलिटी की वजह से गाड़ियों के पहिए थम गए हैं तो वहीं ट्रेनों और फ्लाइट्स की आवाजाही पर भी असर पड़ा है. लखनऊ मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 28 दिसंबर से प्रदेश के कई जिले घने कोहरे की चपेट में रहेंगे. इस दौरान बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में घना कोहरा पड़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग की तरफ से लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.
उधर, कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से अलीगढ, बागपत, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद समेत कई जिलों में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 30 दिसंबर तक बंद कर दिए गए हैं. बीएसए की तरफ से इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं. बागपत में डीएम ने कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल को 29 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं गाजियाबाद में बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया गया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में आगामी 2-3 दिनों के दौरान घने से अत्यधिक घने कोहरे का दौर जारी रहने तथा इस साल के आखिरी एवं नए साल के आरम्भ में बूंदा-बांदी की संभावना जताई गई है.
अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के पूर्वी अग्रसरण के साथ ही 23 दिसंबर की सुबह से प्रदेश में कहीं-कहीं घने से अत्यधिक घने कोहरे का दौर आरंभ हो गया था तथा अनुकूल परिस्थितियों के फलस्वरुप इसके क्षेत्रफल एवं घनत्व में उत्तरोत्तर वृद्धि होती चली गई, जिसके कारण आज सुबह लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, आगरा एवं प्रयागराज में न्यूनतम दृश्यता शून्य हो गई. अयोध्या, फतेहपुर, उरई एवं शाहजहांपुर में 10 मीटर; बरेली में 15 मीटर तथा फुर्सतगंज, बस्ती एवं अलीगढ़ में 20 मीटर न्यूनतम दृश्यता के साथ अत्यधिक घने कोहरे की स्थितियां जबकि बाराबंकी, हरदोई, खीरी, मेरठ, गोरखपुर, इटावा, बांदा एवं कुशीनगर में 50-150 मीटर की न्यूनतम दृश्यता के परिणामस्वरूप घने कोहरे की स्थितियां परिलक्षित हुईं.
ये भी पढे़ं- Rainfall Alert: 30 दिसंबर से एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, कोहरे के साथ बारिश से बढ़ेगी परेशानी
मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया गया है. इस बीच अगले 48 घटों में सर्दी और बढ़ेगी और तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग ने रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा और आगरा में भी घना कोहरा पड़ने की संभावना व्यक्त किया है. इसके अलावा फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में घना कोहरे की उम्मीद है. इन सभी जिलों में भी घना कोहरा पड़ने के चलते रेड अलर्ट जारी है.
अगले दो दिनों में यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का भी असर देखने को मिलेगा. ऐसे में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. नए साल पर मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है. पिछले 24 घटों में हमीरपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम
बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today