Agritech startup:अंगूर एक्सपोर्ट में एग्रीटेक स्टार्टअप देहात की बड़ी एंट्री, 77 करोड़ में किया फ्रेशट्रॉप कंपनी का अधिग्रहण

Agritech startup:अंगूर एक्सपोर्ट में एग्रीटेक स्टार्टअप देहात की बड़ी एंट्री, 77 करोड़ में किया फ्रेशट्रॉप कंपनी का अधिग्रहण

एग्रीटेक स्टार्टअप की लिस्ट में तेजी से बढ़ती कंपनी देहात(Dehaat) ने फ्रेशट्रॉप (Freshtrop) की एक्सपोर्ट यूनिट को खरीद लिया है. इस अधिग्रहण की डील को करीब 77 करोड़ में साइन किया गया है जिसके बाद फ्रेशट्रॉप का एक्सपोर्ट बिजनेस देहात संभालेगा

देहात ने किया फ्रेशट्रॉप का अधिग्रहणदेहात ने किया फ्रेशट्रॉप का अधिग्रहण
आरती सिंह
  • Noida,
  • Nov 15, 2023,
  • Updated Nov 15, 2023, 12:25 PM IST

देहात(Dehaat) गुड़गांव बेस्ड एक बेहद सफल एग्रीटेक स्टार्टअप है जो किसान और एग्रीकल्चर फील्ड के लिए कई तरह की सर्विस मुहैया कराता है.  इस कंपनी ने अहमदाबाद की कंपनी फ्रेशट्रॉप का अधिग्रहण किया है जिसके बाद इस कंपनी का एक्सपोर्ट नेटवर्क, ग्रेडिंग, पैकिंग और प्रीकूलिंग सेंटर और इस बिजनेस को देखने वाली पूरी टीम अब देहात का हिस्सा बन गयी है.
इस टेकओवर के बारे में देहात के कोफाउंडर और CEO शशांक कुमार का कहना है कि Freshtrop का 50 से ज्यादा ग्लोबल कंपनी के साथ बिजनेस है जिससे वो 20 से ज्यादा देशों में डिलीवरी करती हैं. पिछले 25 साल में फ्रेशट्रॉप ने प्रीमियम क्वालिटी के फल उगाने में किसानों की मदद की है और खासतौर पर अंगूर उगाने वाले किसानों को फायदा पहुंचाया है. खुद देहात कंपनी का भी यही सोच है जिसमें सबसे पहले किसानों की प्रगति को ध्यान में रखा जाता है. देहात ने 18 महीने पहले एक्सपोर्ट बिजनेस शुरू किया है और आज वो 20 से ज्यादा एग्री प्रोडक्ट मिडल ईस्ट, UK और यूरोपियन यूनियन के देशों में निर्यात कर रहे हैं. फ्रेशट्रॉप और देहात का मिलकर अंगूर के एक्सपोर्ट बिजनेस को और आगे ले जाएंगे. देहात अब अंगूर के निर्यात के लिए नेटवर्क,रिसोर्स और टेक्नॉलोजी और बढ़ावा देने की दिशा में काम करेगा जिससे किसान अच्छी वैराइटी वाले अंगूर पैदा कर सकें. 

क्या है फ्रेशट्रॉप का बिजनेस ?

अहमदाबाद की कंपनी फ्रेशट्रॉप फलों के एक्सपोर्ट बिजनेस में है जिसमें खासतौर पर अंगूर को एक्सपोर्ट किया जाता है. ये कंपनी सिर्फ निर्यात ही नहीं, बल्कि अंगूर की अच्छी वैराइटी के लिए रिसर्च और डवलपमेंट का काम भी करती हैं जिससे किसान अच्छी और बेहद क्वालिटी के अंगूर उगा सकें. 
फ्रेशट्रॉप कंपनी को 1992 में मिस्टर अशोक मोतियानी और उनके परिवार ने मिलकर शुरु किया था. अंगूर एक्सपोर्ट बिजनेस में ये देश की एक सबसे बड़ी कंपनी में शामिल रही है. अंगूर के अलावा ये कंपनी अनार और आम भी ब्रिटेन और यूरोप के बाकी देशों में एक्सपोर्ट करती है. विदेशों में फ्रेशट्रॉप के फलों की काफी डिमांड है. इस कंपनी ने पैकिंग में काफी इनोवेटिव टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल किया है है साथ ही Global GAP और BRC जैसे सर्टिफिकेट की वजह से ब्रांड की विश्वसनीयता ज्यादा है. 
इस अधिग्रहण के बारे में फ्रेशट्रॉप के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक मोतियानी का कहना है कि बिजनेस को बढ़ाने के लिए अंगूर की नई वैराइटी के डवलपमेंट पर काम होना जरुरी है जिसमें देहात का काम और नेटवर्क काफी मजबूत है. देहात के साथ जुड़ने से किसानों का फायदा होगा और बिजनेस भी आगे बढ़ेगा.  

ये भी पढ़ें:Success Story: इस फूल की खेती ने बदली किसान की किस्मत, रोज हो रही 30 हजार की इनकम

क्या काम करती है देहात कंपनी?

देहात देश का सबसे तेजी से बढ़ता एग्रीटेक स्टार्टअप है जो करीब 20 लाख किसानों के साथ जुड़ा है और 11 से ज्यादा राज्यों में इनका डिजिटल नेटवर्क फैला हुआ है. इस कंपनी के करीब 1500 से ज्यादा प्रोडक्ट हैं हर दिन करीब 15000 से ज्यादा प्रोडक्ट की डिलीवरी होती है. देहात का ड्रिस्ट्रीब्यूशन करीब 15 देशों में फैला है. इसके अलावा देहात किसानों को फसल से संबंधी जानकारी, फाइनेंस, इंश्योरेंस की भी सर्विस देता है. 

 

MORE NEWS

Read more!