Rajasthan: 52 पंचायतों का होगा सामाजिक अंकेक्षण, जानें क्या होती है सोशल ऑडिट?

Rajasthan: 52 पंचायतों का होगा सामाजिक अंकेक्षण, जानें क्या होती है सोशल ऑडिट?

ग्राम पंचायतों के स्वीकृत कार्य, प्रगतिरत कार्य, प्रगतिरत कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), कैटल सैड, विद्यालय विकास कार्य, मनरेगा कार्य, पौधशाला, दस्तावेज संधारण, ग्राम सभा का अवलोकन के काम शामिल हैं. लोकपाल ने कार्यक्रम एवं विकास अधिकारी सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम को समय से पूरा करवाने एवं ग्राम पंचायत स्तर पर दीवार लेखन, श्रमिकों को कार्यस्थल पर दी जाने वाली सुविधाएं, अधिक से अधिक श्रमिकों को कार्य पर नियोजित करने, ग्राम पंचायतों के रजिस्टरों की पूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए निर्देशित किया है. 

माधव शर्मा
  • Jaipur,
  • Dec 08, 2023,
  • Updated Dec 08, 2023, 4:35 PM IST

राजस्थान में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से कई विधानसभाओं में सामाजिक अंकेक्षण यानी सोशल ऑडिट की जा रही है. यह ऑडिट विभाग और सामाजिक लेखा परीक्षा जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी की ओर से की जाती है. सोशल ऑडिट 11 दिसंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगी. प्रदेश की 52 ग्राम पंचायतों यह सोशल ऑडिट की जाएगी. जिला परिषद लोकपाल रामवतार ने जानकारी देते हुए कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, 15 वां वित्त आयोग एवं एसबीएम में स्वीकृत शौचालय का सामाजिक अंकेक्षण दल की ओर से 11 दिसंबर से 16 दिसंबर 2023 तक सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा.

वहीं, 17 दिसंबर 2023 को चयनित 52 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण बाद ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा.

किन कामों का होगा निरीक्षण

मिली जानकारी के अनुसार इस अवधि में कई कामों का निरीक्षण किया जाएगा. इसमें लोकपाल जयपुर की ओर से जयपुर जिले की ग्राम पंचायतों के स्वीकृत कार्य, प्रगतिरत कार्य, प्रगतिरत कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), कैटल सैड, विद्यालय विकास कार्य, मनरेगा कार्य, पौधशाला, दस्तावेज संधारण, ग्राम सभा का अवलोकन के काम शामिल हैं.

लोकपाल ने कार्यक्रम एवं विकास अधिकारी सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम को समय से पूरा करवाने एवं ग्राम पंचायत स्तर पर दीवार लेखन, श्रमिकों को कार्यस्थल पर दी जाने वाली सुविधाएं, अधिक से अधिक श्रमिकों को कार्य पर नियोजित करने, ग्राम पंचायतों के रजिस्टरों की पूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए निर्देशित किया है. 

ये भी पढे़ं- Rajasthan Assembly Elections: इस बार थर्ड फ्रंट का क्या हुआ? आप को नोटा से कम वोट

क्या है सामाजिक अंकेक्षण? 

भारत में सामाजिक अंकेक्षण यानी सोशल ऑडिट एक बेहद नई अवधारणा है. इसे खासकर सुशासन से संदर्भ में काफी सराहा गया है. इसके तहत सरकार की ओर से समाज और जनता के लिए किए जाने वाले कामों की वास्तविकता को जांचना होता है. इस प्रक्रिया में सिविल सोसाइटी के लोग शामिल होते हैं.

सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया लोगों को सरकारी सेवा देने में जवाबदेही और पारदर्शिता को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए लाई गई है. चूंकि कि सामाजिक अंकेक्षण सुशासन एक उभरती हुई अवधारणा है, इसीलिए उसकी अवधारणाओं, दृष्टिकोण, रणनीतियों को अभी और प्रचारित करने की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें- Rabi sowing: 82 परसेंट हुई बुवाई, भाव नहीं मिलने से गेहूं, सरसों का रकबा घटा

उधर, पंचायत चुनावों का कार्यक्रम भी जारी

प्रदेश में विधानसभा चुनावों के बाद अब पंचायत उपचुनावों की घोषणा भी कर दी गई है. प्रदेश में एक पद पर प्रधान के लिए उपचुनाव होने हैं. इसके तहत 12 जनवरी 2024 को बैठक के लिए नोटिस दिया जाएगा और सुबह 10 बजे बैठक शुरू होगी. नाम निर्देशन पत्र 11 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे तथा 11:30 बजे तक इनकी संविक्षा की जाएगी.

वहीं, उम्मीदवार दोपहर एक बजे के बाद अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा, आवश्यक होने पर मतदान 3 बजे से सायं 5 बजे तक होगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी. 


 

MORE NEWS

Read more!