अगर आप कृषि क्षेत्र में कुछ नया और बड़ा करना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए है! Pusa Krishi, ICAR-IARI ने अप्रैल 2025 की शुरुआत में अपने दो खास इन्क्यूबेशन प्रोग्राम्स – UPJA और ARISE 2025-26 लॉन्च किए हैं. ये प्रोग्राम RKVY-RAFTAAR योजना के तहत चलाए जा रहे हैं, जो कि भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा समर्थित है.
इन कार्यक्रमों का मकसद है भारत के एग्री-स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना, उन्हें जरूरी मार्गदर्शन, संसाधन और फंडिंग देकर उनके बिजनेस आइडिया को सफल बनाना.
UPJA (सीड स्टेज)
अगर आपने कोई एग्री-प्रोडक्ट तैयार कर लिया है और बाजार में उसकी टेस्टिंग कर चुके हैं, तो UPJA आपके लिए है. यह प्रोग्राम आपको तकनीक को और बेहतर बनाने, मार्केट में रणनीति सुधारने, पायलट प्रोजेक्ट्स करने और इंडस्ट्री पार्टनरशिप बनाने में मदद करेगा. इस प्रोग्राम के तहत आपको 25 लाख रुपये तक की फंडिंग मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: बचे हुए अनाज से बढ़ सकती है किसानों की आय, कमा सकते हैं 35,000 करोड़ रुपये तक का मुनाफा
ARISE (प्री-सीड स्टेज)
अगर आप अभी अपने आइडिया पर काम कर रहे हैं और MVP (Minimum Viable Product) तैयार नहीं हुआ है, तो ARISE आपके लिए है. इसमें आपको बिजनेस और टेक्नोलॉजी वैलिडेशन, मेंटरशिप, इंडस्ट्री एक्सपोज़र और सलाहकार सेवाएं मिलेंगी. यहां पर स्टार्टअप्स को 5 लाख रुपये तक की फंडिंग दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में सेब की फसल पर आए फूल, दो साल बाद बेहतर उपज की उम्मीद में खिले किसानों के चेहरे
या फिर सीधे इस लिंक से आवेदन करें. (https://pusakrishi.accubate.app/ext/form/3395/1/apply)
आपको बता दें आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2025. आवेदन की शुरुआत 1 अप्रैल, 2025 से हो चुकी है.