आ गईं 184 जादुई किस्में, इन 25 फसलों की होगी बंपर पैदावार, पढ़ें क्या बोले Shivraj Singh Chouhan

आ गईं 184 जादुई किस्में, इन 25 फसलों की होगी बंपर पैदावार, पढ़ें क्या बोले Shivraj Singh Chouhan

शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली स्थित एनएएससी कॉम्प्लेक्स के ए. पी. शिंदे ऑडिटोरियम में 25 फसलों की 184 नई उन्नत किस्में किसानों को समर्पित की. कृषि मंत्री ने कहा कि भारत उच्च उत्पादक और जलवायु सहनशील बीजों के विकास के दम पर कृषि में नई क्रांति के दौर में प्रवेश कर चुका है.

शिवराज सिंह चौहानशिवराज सिंह चौहान
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 04, 2026,
  • Updated Jan 04, 2026, 4:24 PM IST

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली स्थित एनएएससी कॉम्प्लेक्स के ए. पी. शिंदे ऑडिटोरियम में 25 फसलों की 184 नई उन्नत किस्में किसानों को समर्पित की. यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें वैज्ञानिकों, वरिष्ठ अधिकारियों और कृषि विशेषज्ञों ने सहभागिता की. इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि भारत ने उच्च उत्पादक बीजों के विकास में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. वर्ष 1969 में शुरू हुई गजट अधिसूचना प्रक्रिया के बाद अब तक कुल 7205 फसल के किस्मों अधिसूचित किया जा चुका है, जिनमें धान, गेहूं, ज्वार, मक्का, दलहन, तिलहन, रेशेदार और अन्य फसलें शामिल हैं.

184 नई उन्नत किस्में किसानों को समर्पित

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11–12 वर्षों में किस्मों के विकास की गति और तेज हुई है. अकेले इस अवधि में 3236 उच्च उत्पादक किस्मों को मंजूरी मिली है, जबकि 1969 से 2014 तक 3969 किस्मों को अधिसूचित किया गया था. अब अधिसूचित 184 उन्नत किस्मों का लोकार्पण किया गया है, जो देश के किसानों को अधिक उपज, बेहतर क्वालिटी और जलवायु सहनशीलता जैसे लाभ देंगी.

उन्होंने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की फसल संबंधी समन्वित परियोजनाओं के तहत परिषद की संस्थाओं, राज्य और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयों और निजी बीज कंपनियों ने मिलकर इन किस्मों के विकास में अहम योगदान दिया है. विशेष गुणों वाली कई प्रजातियां, जैसे सूखा सहनशील, लवणीय‑क्षारीय मिट्टी में उपज देने वाली और रोग‑कीट प्रतिरोधी किस्में, किसानों को बदलते मौसम और जलवायु संकट से सुरक्षा कवच देंगी.

कृषि मंत्री ने कहा कि भारत उच्च उत्पादक और जलवायु सहनशील बीजों के विकास के दम पर कृषि में नई क्रांति के दौर में प्रवेश कर चुका है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की फसलों की अखिल भारतीय समन्वित परियोजनाओं, राज्य और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयों और निजी बीज कंपनियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है. कुल 184 हाल की किस्मों के विकास में परिषद की संस्थाओं, विश्वविद्यालयों और निजी क्षेत्र की बीज कंपनियों ने क्रमशः 60, 62 और 62 किस्मों के साथ योगदान दिया है.  

विशेष गुणों वाली किस्में और किसानों को लाभ

शिवराज सिंह ने बताया कि कई नई लोकार्पित किस्मों में सूखा, बाढ़, खारा पानी और रोग‑कीट प्रतिरोध जैसे विशेष गुण निहित हैं, जो मौसम की अनिश्चितता के बीच स्थिर उत्पादन सुनिश्चित करेंगे. उच्च पैदावार के साथ‑साथ इन किस्मों में बेहतर क्वालिटी, पोषण‑समृद्धि और प्रसंस्करण‑उपयुक्तता जैसे गुण भी हैं, जिससे किसानों को बाजार में बेहतर दाम और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न मिलेगा. यह ‘लैब से लैंड’ की यात्रा का सफल मॉडल है.

उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि हर किसान के खेत तक उच्च क्वालिटी वाले बीज पहुंचे, ताकि भारत न सिर्फ अपने लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए अन्न उत्पादन करने वाला देश बने. कृषि मंत्री ने भारतीय कृषि को ‘विकसित भारत’ के निर्माण की आधारशिला बताते हुए कहा कि देश ने चावल उत्पादन में चीन को पीछे छोड़कर 150.18 लाख टन उत्पादन के साथ नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि भारत अब खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित कर चुका है और दुनिया को अन्न प्रदान करने वाला राष्ट्र बन गया है. कृषि मंत्री ने इस उपलब्धि के लिए किसानों, वैज्ञानिकों, शोध संस्थानों और निजी क्षेत्र को बधाई दी.

कृषि मंत्री ने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर और शक्तिशाली भारत के निर्माण का महायज्ञ चल रहा है, जिसमें कृषि क्षेत्र की अहम भूमिका है. उन्होंने बताया कि बीज किसी भी उत्पादन प्रणाली की आत्मा है और अब भारत केवल अन्न ही नहीं बल्कि पोषणयुक्त अन्न के उत्पादन की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार कृषि योजनाओं के साथ 'विकसित भारत- जी राम जी' जैसी नई योजनाओं का कन्वर्जेन्स बढ़ाकर जल संरक्षण, कृषि वानिकी और पशुपालन जैसे क्षेत्रों में कार्य करेगी. कृषि मंत्री ने दलहन-तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर भी जोर दिया और कहा कि इस क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाना, मूल्य स्थिर रखना और प्रोसेसिंग व्यवस्था विकसित करना केंद्र की प्राथमिकता है.

किसानों को नई किस्मों की बड़ी सौगात

किसानों की पैदावार बढ़ाने, लागत घटाने और जलवायु चुनौतियों से निपटने के उद्देश्य से इन नई किस्मों को विकसित किया गया है. इन किस्मों के माध्यम से देश के अलग-अलग कृषि-जलवायु क्षेत्रों के किसानों को उच्च उत्पादकता और बेहतर क्वालिटी का लाभ मिलने की उम्मीद है.

अनाज फसलों की 122 उन्नत किस्में

कार्यक्रम में कुल 122 अनाज फसलों की किस्में जारी की गई, जिसमें धान की 60 और मक्का की 50 नई किस्में प्रमुख हैं. इनमें ज्वार, बाजरा, रागी, मिलेट्स और प्रोसो मिलेट की भी उन्नत किस्में शामिल हैं, जो पोषण सुरक्षा और जलवायु सहनशीलता को मजबूत करेंगी.

दलहन, तिलहन और चारा फसलों में मजबूती

दलहनों की 6 नई किस्में (अरहर, मूंग और उड़द) जारी की गई हैं, जो प्रोटीन सुरक्षा और फसल विविधीकरण को गति देंगी. तिलहनों के लिए सरसों, कुसुम, तिल, मूंगफली, गोभी सरसों और अरंडी सहित 13 नई किस्में और 11 चारा फसलों की किस्में पशुपालकों के लिए महत्वपूर्ण संसाधन साबित होंगी. इसके अलावा कार्यक्रम में गन्ने की 6 और कपास की 24 किस्में, जिनमें 22 बीटी कपास भी शामिल हैं, किसानों के लिए जारी की गईं. जूट और तंबाकू की एक-एक नई किस्म भी रिलीज की गई, जो संबंधित क्षेत्रों के किसानों के लिए अधिक उत्पादन और बेहतर रिटर्न का अवसर प्रदान करेगी.

किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण कदम

इन उन्नत किस्मों के व्यापक प्रसार से किसानों की लागत घटेगी, उत्पादन बढ़ेगा और उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. बेहतर क्वालिटी वाले बीजों की पहुंच बढ़ने से देश की खाद्य और पोषण सुरक्षा के साथ-साथ कृषि निर्यात क्षमता भी मजबूत होगी. बता दें कि इन 184 किस्मों को आईसीएआर के वैज्ञानिकों ने अलग-अलग कृषि-जलवायु परिस्थितियों, मिट्टी के प्रकार और खेती की पद्धतियों को ध्यान में रखते हुए वर्षों के शोध, परीक्षण और मूल्यांकन के बाद विकसित किया है.

कार्यक्रम के दौरान कृषि और किसान कल्याण सचिव डॉ देवेश चतुर्वेदी, आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. एम.एल. जाट भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए. वहीं, राष्ट्रीय बीज निगम (NSC) की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और केंद्रीय कृषि मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी ने NSC की ओर से 33.26 करोड़ रुपये का चेक केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेंट किया.

MORE NEWS

Read more!