
उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बहुत ही अच्छी खबर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सरकार ने पुलिस भर्ती 2025 में उम्र सीमा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब इस भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में एकमुश्त तीन साल की छूट दी जाएगी. इसका मतलब यह है कि जो युवा पहले उम्र ज्यादा होने के कारण परीक्षा नहीं दे पा रहे थे, अब वे भी आवेदन कर सकेंगे. इस फैसले से बहुत से युवाओं के चेहरे पर खुशी आ गई है.
सरकार ने यह फैसला पुलिस की सीधी भर्ती 2025 के लिए लिया है. इस भर्ती के तहत कुल 32,679 पद भरे जाएंगे. इनमें आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष और महिला), आरक्षी पीएसी और सशस्त्र पुलिस (पुरुष), आरक्षी विशेष सुरक्षा बल (पुरुष), महिला बटालियन की महिला आरक्षी, घुड़सवार पुलिस (पुरुष) और जेल वार्डर (पुरुष और महिला) जैसे पद शामिल हैं. इन सभी पदों के लिए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को यह उम्र की छूट एक बार दी जाएगी. इससे बहुत सारे युवाओं को पुलिस में नौकरी पाने का मौका मिलेगा.
इस फैसले को लागू करने के लिए सरकार ने बाकायदा शासनादेश जारी कर दिया है. यह निर्णय उत्तर प्रदेश लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा का शिथिलीकरण) नियमावली 1992 के नियम-3 के अनुसार लिया गया है. पुलिस भर्ती का विज्ञापन 31 दिसंबर 2025 को जारी हुआ था और इसके बाद 5 जनवरी 2026 को यह शासनादेश जारी किया गया. अब उम्र सीमा के कारण बाहर हो चुके कई युवा फिर से इस भर्ती में शामिल हो सकेंगे.
इस उम्र सीमा में छूट से लाखों युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा. कई युवा ऐसे थे जो सालों से पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उम्र निकल जाने के कारण उनका सपना अधूरा रह गया था. अब सरकार के इस फैसले से उन्हें एक नया मौका मिला है. यह फैसला युवाओं के लिए उम्मीद की एक नई किरण बनकर आया है.
योगी आदित्यनाथ सरकार का यह कदम साफ दिखाता है कि सरकार युवाओं की समस्याओं को समझती है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों और युवाओं को सही मौका देना सरकार की प्राथमिकता है. रोजगार के अवसर बढ़ाना और युवाओं का भविष्य सुरक्षित करना योगी सरकार की सोच का हिस्सा है. पुलिस भर्ती में उम्र सीमा की छूट देकर सरकार ने यह साबित कर दिया है कि युवाओं का भविष्य सरकार के फैसलों के केंद्र में है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2025 में उम्र सीमा में तीन साल की छूट एक बहुत बड़ा और अच्छा फैसला है. इससे न सिर्फ लाखों युवाओं को फायदा होगा, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. यह फैसला बताता है कि मेहनत करने वालों को सरकार मौका जरूर देती है. अब युवा पूरे मन से तैयारी करें और अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ें.
ये भी पढ़ें:
Tips: आलू को पाले से बचाएगी राख, फसलों पर इन चीजों का भी कर सकते हैं छिड़काव
Natural Farming Tips: प्राकृतिक खेती में मल्चिंग देती है मिट्टी को नया जीवन, जानें इसका विज्ञान