केंद्र सरकार इस समय कई ऐसी योजनाएं चला रही है जिससे गरीब वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं. इसमें आवास, राशन और पेंशन देने जैसी कई योजनाएं शामिल हैं. इसी तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना नाम की एक योजना है जो किसानों के लिए चलाई जा रही है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है और यह पैसा 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है. अब तक कुल 17 किस्तों की राशि किसानों को दी जा चुकी हैं और अब अगली बारी 18वीं किस्त की है जिसका सभी किसानों को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन उससे पहले आइए जान लेते हैं अगर अब तक आपके खाते में पीएम किसान की राशी नहीं आई है तो कहां शिकायत दर्ज करें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद सबसे पहले पीएम किसान की पहली फाइल पर हस्ताक्षर किया था. जिसके बाद 18 जून को पीएम किसान की 17वीं किस्त वाराणसी जिले से जारी की गई थी. लेकिन कई किसान ऐसे भी हैं जिनके खाते में अब तक 17वीं किस्त का पैसा नहीं आया है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या करें और क्या नहीं.
ये भी पढ़ें: Sarkari Yojana: सोलर पैनल से बनाएं सब्जियों का कूलिंग चैंबर, सरकार दे रही 12 लाख की सब्सिडी
अगर आप भी पीएम किसान योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं तो आज ही अपने नजदीकी CSC पर जाएं और CPGRAMS Portal पर शिकायत दर्ज करें. शिकायत दर्ज करने का 50 रुपये शुल्क तय किया गया है. या नहीं तो किसी भी प्रश्न के लिए, 14599 पर कॉल करें या helpdesk@csc.gov.in पर लिखें. इससे आपकी समस्याएं तुरंत हल हो जाएंगी और आपको पीएम किसान का लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Fasal Bima Yojana: फसल बीमा योजना में शामिल होंगे ये दो राज्य, अभी तक मिले रिकॉर्ड आवेदन
दरअसल, पीएम किसान योजना के तहत अब तक 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जून 2024 को वाराणसी से यह किस्त जारी की थी. इसका लाभ 9 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को मिला और यह पैसा डीबीटी के जरिए इन किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने किसानों से बातचीत भी की.
योजना से जुड़े किसानों को अब 18वीं किस्त का इंतजार है. नियमों के मुताबिक हर किस्त चार महीने के अंतराल पर जारी होती है. जैसे कि 17वीं किस्त जून में जारी हुई थी और इस हिसाब से 18वीं किस्त अक्टूबर महीने में जारी हो सकती है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.