बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा खतरा घरों में सांपों के आने का होता है. यूं तो सांप कहीं भी कभी भी आ जाते हैं. लेकिन बारिश में सांपो के घरों में घुसने से लोग परेशान रहते हैं. कई बार तो ये सांप इतने जहरीले होते हैं कि इससे इंसान की मौत तक हो जाती है. ऐसे में लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि आखिर इन्हें घर से भगाया कैसे जाए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई ऐसे पौधे है जो घर से सांपों को दूर भगाते हैं? जी हां, ऐसे कई पौधे हैं जिन्हें घर में लगाने से सांप नहीं आते है. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही 5 पेड़-पौधों के बारे में.
गेंदे का पौधा:- गेंदे के फूलों से जहां आपके घर की खूबसूरती बढ़ती है. वहीं, सांप को इन फूलों की गंध बिलकुल पसंद नहीं होती है. ये फूल एक तीखी सुगंध छोड़ता है जिससे सांपों को घर से दूर रखने में मदद मिलती है. ऐसे में आप अपने बगीचे के चारों कोने पर गेंदे के पौधे लगा सकते हैं. इससे सांप आने का खतरा कम हो जाएगा.
सर्पगंधा का पौधा:- सर्पगंधा के पौधे से सांप हमेशा से दूर रहते हैं. ये सांप प्रतिरोधी के रूप में कार्य करता है, क्योंकि सांपों को इस पौधे से निकलने वाली सुगंध पसंद नहीं होती है. इस पौधे का उपयोग सांप के काटने के बाद अर्क के रूप में किया जाता है. ऐसे में आपको अपने घर के आसपास इन पौधों को लगाना चाहिए.
लेमनग्रास का पौधा:- लेमनग्रास पोधों की खट्टे गंध सांपों को विपरीत दिशा में भेजने के लिए बेस्ट होते हैं. सांपों को रोकने के लिए इन्हें बड़े-बड़े कंटेनरों में लगा लें. अपने बगीचे या आंगन के चारों ओर लेमनग्रास को लगाने से सांप घरों से दूर भागते हैं. साथ ही इस पौधे की खुशबू से आपका घर भी महकेगा और इसका इस्तेमाल आप चाय बनाने में भी कर सकते हैं.
पुदीने का पौधा:- पुदीने की खुशबू से भी सांप भाग जाते हैं. अगर आप इन्हें अपने घर के आस-पास या गमले में लगा लें तो सांप दूर-दूर तक नजर भी नहीं आएंगे. इसकी तीखी गंध वातावरण में फैल जाती है जो सांपों को दूर भगाने में कारगर है. वहीं, गमले में पुदीना लगा कर आप इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
लहसुन का पौधा:- लहसुन और प्याज की तीखी गंध सांप को आपके घर से बहुत दूर रख सकती है. आपको करना ये है कि बस बड़े-बड़े गमले में लहसुन और प्याज को लगाकर गार्डन के कोने पर रख दें. इससे आपके घर में सांप नहीं आएंगे. इसके अलावा आप इन्हें जमीन पर भी लगा सकते हैं.
घर में आते सांपों से बहुत से लोग परेशान रहते हैं. खासकर कि जिन लोगों के आस-पास पेड़ पौधे बहुत है. उनके यहां ये दिक्कत बहुत ज्यादा देखी जाती है. ऐसे में आपको सबसे पहले तो अपने गार्डन एरिया की सफाई करनी चाहिए और अपने घर के कोनों को साफ करना चाहिए, क्योंकि इन जगहों पर सांप के आने और छिपने के कई मामले देखे जाते हैं. ऐसे में साफ-सफाई करके आप सांपों को घर से दूर भगा सकते हैं.