बकरी की मेंगनी भी कराती है हर महीने 8 से 10 हजार रुपये की इनकम, जानें कैसे 

बकरी की मेंगनी भी कराती है हर महीने 8 से 10 हजार रुपये की इनकम, जानें कैसे 

पशु पालक राशिद का कहना है कि वैसे इस वक्त खेती के क्षेत्र में बकरी की मेंगनी की बहुत डिमांड है. किसान एडवांस पैसा भी देने लगे हैं. आलू, गाजर, मूली, शलजम और शकरकंदी की खेती करने वाले खासतौर पर मेंगनी का इस्तेमाल करते हैं. उनका कहना है कि इस तरह की खेती में मेंगनी से उत्पादन बहुत तेजी से बढ़ता है. 

चारा खाती हुईं बकरियां. फोटो क्रेडिट-किसान तकचारा खाती हुईं बकरियां. फोटो क्रेडिट-किसान तक
नासि‍र हुसैन
  • Apr 26, 2023,
  • Updated Apr 26, 2023, 3:04 PM IST

बकरी के दूध और मीट ही नहीं उसकी मेंगनी से भी हर महीने एक बड़ी इनकम होती है. अगर आपका खेत है और उसमे आप चारा या फिर दूसरी फसल उगाते हैं तो यह सोने पर सुहागा भी हो सकता है. केन्द्री य बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी), मथुरा के साइंटिस्ट का मानना है कि गोबर और दूसरी खाद के मुकाबले बकरी की मेंगनी से बनी खाद अच्छी मानी जाती है. यूपी के एक बकरी पालक का मानना है कि बकरी की मेंगनी लेने के लिए किसान उनके यहां बुकिंग तक कराते हैं. 

साइंटिस्ट का कहना है कि बकरी की मेंगनी को सीधे भी बेचा जा सकता है और उसकी कम्पोस्ट और वर्मी वर्मी कम्पोस्ट बनाकर भी बेचा जा सकता है. इसके अलावा बहुत सारे पशु पालक ऐसे भी हैं जो अपनी जमीन पर पशु का चारा उगाते हैं तो उस खेत में बकरी की मेंगनी का इस्तेमाल खाद के रूप में करते हैं. वहीं बकरी की मेंगनी ऑर्गनिक खेती का भी एक अच्छा स्त्रोत है. 

ये भी पढ़ें- यूपी सरकार बोली अब बिना एसी गाड़ी के अंडा नहीं होगा ट्रांसपोर्ट, पढ़ें पूरी डिटेल 

 साइंटिस्ट ने इसलिए अच्छी बताई मेंगनी की खाद 

सीआईआरजी के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. मोहम्मद आरिफ ने किसान तक को बताया कि फसल चारे की हो या फिर कोई और दूसरी, खाद के रूप में उसे नाइट्रोजन, पोटेशियम और फॉस्फोरस की जरूरत होती है. वहीं बकरी की मेंगनी में तीन फीसद नाइट्रोजन, दो फीसद पोटेशियम और एक फीसद फॉस्फोररस होता है. मेंगनी की कुछ और खासियत यह भी हैं कि यह मिट्टी में मौजूद भौतिक और रसायनिक गुणों में पॉजिटिव बदलाव लाती है. इतना ही नहीं मिट्टी की उपजाऊ क्षमता को भी बढ़ाती है. जबकि दूसरी खाद में यह गुण बिल्कु ल भी नहीं हैं या कम हैं. डॉ. आरिफ ने बताया कि हम संस्थान में बकरी पालन की ट्रेनिंग लेने के लिए आने वाले किसानों को ऑर्गेनिक चारा उगाने के बारे में बता रहे हैं.

इतना ही नहीं हम खुद भी अपने संस्थान के खेतों में ऑर्गेनिक चारा उगा रहे हैं. ऑर्गनिक चारे के लिए मेंगनी के इस्तेामाल पर कई साल से हमारी रिसर्च चल रही है. इसके अलावा हमने ऑर्गनिक चारे के लिए जीवामृत, नीमास्त्रह और बीजामृत बनाया है. गुड़, बेसन और देशी गाय के गोबर-मूत्र में मिट्टी मिलाकर जीवामृत बनाया जा रहा है. ये सभी चीजें मिलकर मिट्टी में पहले से मौजूद इकोफ्रेंडली बैक्टीरिया को और बढ़ा देती हैं. इसी का फायदा चारे को मिलता है.

ये भी पढ़ें- संडे हो या मंडे...एक साल के अंदर देश में बढ़ गए 750 करोड़ अंडे  

ऐसे होती है 12 सौ रुपये से लेकर 10 हजार तक की इनकम 

मथुरा, यूपी के बकरी पालक राशिद ने किसान तक को बताया कि अगर किसी बकरी फार्म में 200 बकरी हैं तो यह तय मान लें कि 25 से 30 दिन में एक ट्राली मेंगनी जमा हो जाती है. अगर मेंगनी की इस ट्राली को बेचा जाए तो यह 1200 रुपये से लेकर 1400 रुपये तक की बिक जाती है. वहीं अगर हम इसे वर्मी कम्पोोस्टा बनाकर बेचते हैं तो यह आठ से 10 रुपये किलो तक बिकती है. वर्मी कम्पोेस्टर बनाने में थोड़ी मेहनत जरूरत लगती है, लेकिन इससे मुनाफा अच्छाच हो जाता है. 

ये भी पढ़ें- 

Meat Market: एक साल में कट जाते हैं 20 करोड़ पशु, 300 करोड़ मुर्गे, इस मामले में 8वें नंबर पर है भारत

दूध और उससे बने प्रोडक्ट के इंपोर्ट पर अब यह बोले डेयरी सचिव, किसानों को दी राहत  

MORE NEWS

Read more!