चाय पीने के बाद खा जाइए कुल्‍हड़, प्रयागराज महाकुंभ में दुकान पर लग रही भीड़, कीमत मात्र 20 रुपये

चाय पीने के बाद खा जाइए कुल्‍हड़, प्रयागराज महाकुंभ में दुकान पर लग रही भीड़, कीमत मात्र 20 रुपये

महाकुंभ में कुल्‍हड़ वाली चाय का क्रेज़ देखने को मिल रहा है, जहां कुल्‍हड़ को खाया भी जा सकता है. लोग दूर दूर से यहां पहुंचकर चाय और कुल्‍हड़ का स्‍वाद ले रहे हैं. महाकुंभ मेले में बनारस के रहने वाले पुनीत दुबे ने चाय की दुकान लगाई है.

महाकुंभ में कुल्‍हड़ वाली चाय का क्रेज़. (सांकेतिक फोटो)महाकुंभ में कुल्‍हड़ वाली चाय का क्रेज़. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 11, 2025,
  • Updated Jan 11, 2025, 12:58 PM IST

तीर्थराज प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है. इसके पहले यहां साधु संतों का आगमन शुरू हो चुका है. वहीं, मेले में खाने-पीने से लेकर अलग-अलग दुकानें भी सजधकर तैयार हैं. इस बार मेले में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. वैसे तो कुंभ में हरबार हैरतंगेज चीजें देख‍ने को मिलती हैं, लेकिन अभी मेले में कुल्‍हड़ वाली चाय की दुकान चर्चा में बनी हुई है, जहां आप चाय पीने के बाद कुल्‍हड़ा को खा भी सकते हैं.

20 रुपये है एक चाय की कीमत 

दरअसल, महाकुंभ मेले में बनारस के रहने वाले पुनीत दुबे ने चाय की दुकान लगाई है, जहां वह लोगों को मक्के के कुल्हड़ में इलायची, चॉकलेट और वनीला फ्लेवर की चाय पिला रहे हैं. इस कुल्‍हड़ वाली चाय की कीमत 20 रुपये है, जिसे पीने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, चाय विक्रेता पुनीत दुबे ने बताया कि वो सहारनपुर कुछ काम से गए थे, जहां उनके दिमाग में मक्‍का कुल्‍हड़ में फ्लेवर वाली चाय बेचने का खयाल आया.

10 लाख चाय बेचने का लक्ष्‍य

पुनीत ने कहा कि अब हम प्रयागराज महाकुंभ में चाय बेचने आए हैं. उन्‍होंने बताया कि कुल्‍हड़ की लागत 10 रुपये है और 10 रुपये उनकी चाय की कीमत है, इस प्रकार वे 20 रुपये में लोगों को अपनी पसंद के फ्लेवर वाली चाय पिला रहे हैं. वे अब तक एक हजार से ज्‍यादा लोगों को चाय और कुल्‍हड़ का स्‍वाद चखा चुके हैं.

पुनीत ने बताया कि उन्‍होंने महाकुंभ में 10 लाख लोगों को चाय पिलाने का लक्ष्‍य निर्धारित किया है. अभी उनके पास 10 हजार कुल्‍हड़ का स्‍टॉक है और वे 10 लाख कुल्‍हड़ बनाने का ऑर्डर दे चुके हैं. अब तक उन्‍हें अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है. इससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता.

ग्राहक बोले- कुल्‍हड़ से बढ़ रहा चाय का स्‍वाद

पुनीत की चाय की दुकान दूर-दूर तक चर्चा में बनी हुई है. सुबह से लेकर शाम तक लोग कई बार उनकी दुकान पर चाय पीने पहुंच रहे हैं. मेले में श्रद्धालुओं की संख्‍या बढ़ने से बिक्री और तेज हो जाएगी.

दुकान पर चाय पीने पहुंचे एक ग्राहक ने बताया कि मक्के के कुल्हड़ में चाय का स्‍वाद बढ़ जाता है. वहीं एक अन्‍य ग्राहक ने कहा कि यहां की चाय अच्‍छी लगती है और वह कई बार आ चुके हैं. ग्राहकों ने कहा कि हम इस कुल्‍हड़ को बिस्कि‍ट की तरह खा रहे हैं. 
 

MORE NEWS

Read more!