अगर आप खेती-बाड़ी से ताल्लुक रखते हैं, अगर आपका सामना कभी जमीन-जायदाद खरीदने से हुआ है, तो आपको एक शब्द जरूर सुनने में आया होगा. यह शब्द है खसरा. खसरे के साथ ही खतौनी के बारे में भी आपने सुना होगा. इसी खसरा और खतौनी की मदद से राजस्व विभाग लोगों की जमीन का रिकॉर्ड रखता है. इसी खसरा और खतौनी की मदद से राजस्व विभाग जमीन मालिक की जानकारी देता है. आपको भी किसी जमीन के मालिक की जानकारी चाहिए, तो खसरा-खतौनी देखना होता है. किसी जमीन को खरीदने जा रहे हैं, तो पहले उस जमीन का खसरा-खतौनी लेना होगा. फिर जमीन की पूरी जानकारी लेने के बाद ही जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू होती है. खसरा-खतौनी लेने का काम आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं.
खसरा-खतौनी से आपको यह भी पता चल जाएगा कि आप की जमीन कितनी है और आप कितने जमीन के हकदार हैं. तो आइए जानते हैं कि खसरा और खतौनी क्या होती है और कैसे इन्हें ऑनलाइन निकाल सकते हैं.
खसरा एक कानून के तहत प्रदान किया गया कृषि दस्तावेज होता है, जिसमें जमीन के बारे में पूरी जानकारी लिखी होती है. इसमें जमीन किस क्षेत्र में है और उसका मालिक कौन है आदि की जानकारी दर्ज रहती है. साथ ही, जमीन पर कौन सी फसल लगी हुई है, उसकी मिट्टी किस प्रकार की है, ये जानकारी खसरा से पा सकते हैं. किसी जमीन पर कौन सा किसान जमीन की जुताई और बुआई कर रहा है, खसरा में उसका भी सारा ब्यौरा दर्ज होता है. ये सभी जानकारी राजस्व विभाग के द्वारा व्यवस्थित रूप से दर्ज किया जाता है, जिसमें संख्या के आधार पर गांव में भूमि को आवंटित किया जाता है. फिर इसी जानकारी को खसरा में लिखा जाता है.
खतौनी भी राज्य के राजस्व विभाग का एक रिकॉर्ड है, जिसमे किसी भी व्यक्ति या उसके परिवार के पास कितनी जमीन संपत्ति के तौर पर है उसका विवरण दिया जाता है. भारत में जमीन की बिक्री और खरीद के समय, खतौनी नंबर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, क्योंकि इसमें जमीन के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी होती है. वहीं इसमें यदि कोई व्यक्ति किसी दूसरे के खेत की जुताई-बुआई कर रहा है तो उसे भी खतौनी में जोड़ा जाता है. इससे यह पता चलता है कि फलां जमीन किसकी है और किसके नाम पर है. इसके अलावा जमीन में खेती के लिए सिंचाई की सुविधा है या नहीं, जमीन में किसी प्रकार का कोई लेन-देन या फिर कहीं और जमीन गिरवी तो नहीं रखी गई, ऐसी सभी प्रकार की जानकारियां खतौनी में दर्ज होती है..
ये भी पढ़ें:- आलू की इन 6 किस्मों की खेती कर किसान अच्छा पैदावार ले सकते हैं, जानिए इसके के बारे में सबकुछ
आज आपको किसान तक बताने जा रहा है कि मोबाइल फोन पर ऑनलाइन अपने खसरा और खतौनी को कैसे देख सकते हैं और कैसे अपनी जमीन की सारी जानकारी ले सकते हैं.