Knowledge: क्या होता है खसरा और खतौनी, कैसे इन्हें ऑनलाइन निकाल सकते हैं किसान

Knowledge: क्या होता है खसरा और खतौनी, कैसे इन्हें ऑनलाइन निकाल सकते हैं किसान

कोई जमीन खरीदने जा रहे हैं तो एक बार राजस्व विभाग से उसका खसरा और खतौनी देख लें. अब आप सोच रहे होंगे कि ये खसरा-खतौनी क्या है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि ये क्या है और इसका क्या फायदा है. यह भी बताते हैं कि खसरा और खतौनी को कहां से ले सकते हैं.

क्या होता है खसरा और खतौनीक्या होता है खसरा और खतौनी
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jun 29, 2023,
  • Updated Jun 29, 2023, 5:02 PM IST

अगर आप खेती-बाड़ी से ताल्लुक रखते हैं, अगर आपका सामना कभी जमीन-जायदाद खरीदने से हुआ है, तो आपको एक शब्द जरूर सुनने में आया होगा. यह शब्द है खसरा. खसरे के साथ ही खतौनी के बारे में भी आपने सुना होगा. इसी खसरा और खतौनी की मदद से राजस्व विभाग लोगों की जमीन का रिकॉर्ड रखता है. इसी खसरा और खतौनी की मदद से राजस्व विभाग जमीन मालिक की जानकारी देता है. आपको भी किसी जमीन के मालिक की जानकारी चाहिए, तो खसरा-खतौनी देखना होता है. किसी जमीन को खरीदने जा रहे हैं, तो पहले उस जमीन का खसरा-खतौनी लेना होगा. फिर जमीन की पूरी जानकारी लेने के बाद ही जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू होती है. खसरा-खतौनी लेने का काम आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं.   

खसरा-खतौनी से आपको यह भी पता चल जाएगा कि आप की जमीन कितनी है और आप कितने जमीन के हकदार हैं. तो आइए जानते हैं कि खसरा और खतौनी क्या होती है और कैसे इन्हें ऑनलाइन निकाल सकते हैं.

क्या होता है खसरा

खसरा एक कानून के तहत प्रदान किया गया कृषि दस्तावेज होता है, जिसमें जमीन के बारे में पूरी जानकारी लिखी होती है. इसमें जमीन किस क्षेत्र में है और उसका मालिक कौन है आदि की जानकारी दर्ज रहती है. साथ ही, जमीन पर कौन सी फसल लगी हुई है, उसकी मिट्टी किस प्रकार की है, ये जानकारी खसरा से पा सकते हैं. किसी जमीन पर कौन सा किसान जमीन की जुताई और बुआई कर रहा है, खसरा में उसका भी सारा ब्यौरा दर्ज होता है. ये सभी जानकारी राजस्व विभाग के द्वारा व्यवस्थित रूप से दर्ज किया जाता है, जिसमें संख्या के आधार पर गांव में भूमि को आवंटित किया जाता है. फिर इसी जानकारी को खसरा में लिखा जाता है.

क्या होती है खतौनी

खतौनी भी राज्य के राजस्व विभाग का एक रिकॉर्ड है, जिसमे किसी भी व्यक्ति या उसके परिवार के पास कितनी जमीन संपत्ति के तौर पर है उसका विवरण दिया जाता है. भारत में जमीन की बिक्री और खरीद के समय, खतौनी नंबर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, क्योंकि इसमें जमीन के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी होती है. वहीं इसमें यदि कोई व्यक्ति किसी दूसरे के खेत की जुताई-बुआई कर रहा है तो उसे भी खतौनी में जोड़ा जाता है. इससे यह पता चलता है कि फलां जमीन किसकी है और किसके नाम पर है. इसके अलावा जमीन में खेती के लिए सिंचाई की सुविधा है या नहीं, जमीन में किसी प्रकार का कोई लेन-देन या फिर कहीं और जमीन गिरवी तो नहीं रखी गई, ऐसी सभी प्रकार की जानकारियां खतौनी में दर्ज होती है..

ये भी पढ़ें:- आलू की इन 6 किस्मों की खेती कर किसान अच्छा पैदावार ले सकते हैं, जानिए इसके के बारे में सबकुछ

ऑनलाइन ऐसे लें जानकारी

आज आपको किसान तक बताने जा रहा है कि मोबाइल फोन पर ऑनलाइन अपने खसरा और खतौनी  को कैसे देख सकते हैं और कैसे अपनी जमीन की सारी जानकारी ले सकते हैं.

  • उदाहरण के तौर पर यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और अपनी जमीन का खसरा और खतौनी देखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश की भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर होम पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको ‘खतौनी की नकल देखें’ का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा, जिसमें आपको एक खाली बॉक्स में कोड भरना होगा, यह कोड पेज पर ही दाईं ओर दिया होता है. आप उस कोड को भर कर सबमिट कर दें. 
  • फिर आपके सामने जिला के नाम का लिस्ट खुल कर आ जाएगा. उसमें से आप अपने जिले का चयन कर लें. 
  • जिला चुनने के बाद आपके सामने जिले के सभी गांव  के नाम की लिस्ट आ जाएगी जिसमें से आपको अपने गांव के नाम को चुनना होगा. 
  • सब कुछ चुनने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा. जिसमें आपको खसरा और खतौनी या फिर खाता संख्या को दर्ज करना होगा. यदि आपको अपनी खसरा संख्या याद नहीं है तो आप अपने नाम से भी खोज सकते हैं.
  • इसके बाद आपके सामने आपकी जमीन की पूरी जानकारी खुलकर सामने आ जाएगी. इसके माध्यम से आप घर बैठे ही अपनी जमीन की सारी जानकारी देख सकते हैं. वहीं आप उसका प्रिंटआउट भी आसानी से निकाल सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!