अगर आप संगीत के शौकीन हैं या रहे हैं तो आपको पंचम दा जरूर याद होंगे. पंचम दा यानी कि आरडी बर्मन. आरडी बर्मन बोले तो राहुल देव बर्मन. पंचम दा ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने न केवल संगीत निर्देशक का काम संभाला बल्कि अभिनेता के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई. भारतीय संगीत उद्योग में अगर उंगलियों पर सफल संगीत निर्देशकों का नाम आता है, तो उनमें से एक बर्मन साहब भी है. जिन गायक या गायिकाओं के गीत-गाने सुनकर कई पीढ़ियां बड़ी हुईं, उनके साथ पंचम दा ने बरसों तक काम किया. इनमें लता मंगेशकर, आशा भोसले और किशोर कुमार जैसे नाम शामिल हैं. पंचम दा के बारे में कई किस्से मशहूर हैं. ये बातें उनके संगीत के हुनर से जुड़ी हैं. लेकिन संगीत से हटकर भी उनके कई अनसुने हुनर लोगों के बीच हैं. इनमें से एक है उनका मिर्च से प्यार. वे मिर्च के स्वाद को बहुत तरजीह देते थे. यही वजह है कि उन्होंने कई वेरायटी की मिर्च उगाई थी और उन सबका स्वाद लेते थे.
पंचम दा से जुड़ी एक किताब है जिसका नाम है आरडी बर्मन पंचमेमॉयर्स. इस किताब में जानकारी दी गई है कि पंचम दा मिर्च खाने के बहुत शौकीन थे. इस शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने घर के नर्सरी गार्डन में अलग-अलग तरह की मिर्च उगा रखी थी. कहा जाता है कि मिर्च की वेरायटी 200 थी. जिन भी लोगों ने पंचम दा के इस शौक के बारे में जाना, वे हैरत में पड़ गए. लेकिन यह तथ्य सही है कि वे मिर्च के शौकीन थे और उन मिर्चों को बाजार से खरीदने के बजाय घर में उगाकर खाने में भरोसा करते थे. पंचम दा ने अपने मैरीलैंड अपार्टमेंट्स के बगीचे में लगभग ये मिर्च लगा रखी थी.
ये भी पढ़ें: Stress In Animal: गाय-भैंस का स्ट्रेस होगा दूर, म्यूजिक करेगा मदद, NDRI में शुरू हुआ अनोखा प्रयोग
आरडी बर्मन से जुड़े कुछ और भी किस्से बहुत मशहूर हैं. इसमें सबसे खास है उनका नाम पंचम दा क्यों पड़ा? कहा जाता है कि बचपन में पंचम दा ने जब बोलना शुरू किया तो वे बार-बार सरगम का पांचवां स्वर 'पा' दोहराते थे. इस स्वर को दोहराने के चलते उन्हें पंचम दा नाम दे दिया गया. एक किस्सा ये भी है कि जब पंचम दा बचपन में रोते थे, तो उनके रोने में भी संगीत का पांचवां सुर सुनाई देता था. इस वजह से भी उनका नाम पंचम दा पड़ गया. बाद में यह नाम इतना मशहूर हुआ कि लोग आरडी बर्मन से अधिक पंचम दा नाम से ही उन्हें पुकारने लगे.
ये भी पढ़ें: Teeja Punjab: किसान आंदोलन पर बनी पहली फिल्म जिसने लोगों का दिल मोह लिया!
आरडी बर्मन यानी कि पंचम दा का जन्म 27 जून 1939 को कोलकाता में हुआ था. उनके पिता का नाम सचिव देव बर्मन और मां का नाम मीरा बर्मन था. पंचम दा को संगीत का हुनर विरासत में मिला था क्योंकि उनके पिता हिंदी और बांग्ला फिल्मों के संगीतकार और गायक थे. मां मीरा बर्मन मशहूर संगीतकार थीं. इन दोनों के संगीत का आशीर्वाद पंचम दा को भी मिला और वे अपने समय में देश के अव्वल संगीत निर्देशक बने. पंचम दा ने नौ साल की उम्र में अपना पहला संगीत बनाया जिस गीत का नाम था 'ऐ मेरी टोपी पलट के आ'. खास बात ये कि इस गीत को पंचम दा के पिता सचिन देव बर्मन ने फिल्म फंटूश में इस्तेमाल किया. यह गाना अपने समय में खूब हिट रहा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today