किसान तक का किसान कारवां पहुंचा गोरखपुर, उपज और आय बढ़ाने पर हुई चर्चा

किसान तक का किसान कारवां पहुंचा गोरखपुर, उपज और आय बढ़ाने पर हुई चर्चा

यूपी के गोरखपुर जिले से 22 किमी दूर पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर में आयोजित इंडिया टुडे का किसान तक करवां किसानों के बीच पहुंचकर उनके हित की बात की. इस कार्यक्रम में करीब 300 से 400 लोग शामिल हुए. भाग लेने वाले सभी किसानों ने फसलों को उपजाऊ बनाने के बारे में विस्तार से जाना.

यूपी के गोरखपुर पहुंचा किसान कारवांयूपी के गोरखपुर पहुंचा किसान कारवां
क‍िसान तक
  • Gorakhpur,
  • Feb 01, 2024,
  • Updated Feb 01, 2024, 7:41 PM IST

इंडिया टुडे ग्रुप का किसान तक का किसान कारवां गोरखपुर में किसानों को एक ऐसा मंच दे रहा है जिसे पाकर किसान भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. यह किसानों की आय दोगुनी करने और उनकी कृषि संबंधी जरूरतों को समझाने के लिए काम कर रहा है. साथ ही इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसानों को यह भी जानकारी मिल रही है कि किसान अपने खेतों में उन्नत फसलों की खेती कैसे कर सकते हैं. किसानों को यह भी जानकारी दी जा रही है कि उचित खेती के लिए कितनी मात्रा में उर्वरक की आवश्यकता है. किसानों को उन चीजों के बारे में भी बताया जा रहा है जिनसे फसलों को नुकसान हो सकता है. इतना ही नहीं इस मंच पर किसानों की बातें सुनी और समझी जा रही हैं.

ऐसे में किसानों ने कहा कि 70 साल में आज तक ऐसा मंच नहीं मिला जो हमें ये बातें ठीक से समझा सके. लेकिन इस मंच के माध्यम से, हमने अपनी फसलों को उपजाऊ कैसे बनाया जाए, क्या आवश्यक है और कितना उर्वरक डालना है जैसी चीजें सीखीं.

किसानों ने की किसान कारवां की तारीफ

इंडिया टुडे टीम को धन्यवाद 

मौके पर पहुंचे गन्ना विभाग के अधिकारियों और कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को गुरु मंत्र भी दिए. मंच के माध्यम से किसानों के साथ सरकारी योजनाओं को भी साझा किया गया और यह भी बताया गया कि सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक कैसे पहुंचे.

जानकारी के साथ किसानों ने किया एंजॉय

सीखें फसल को उपजाऊ बनाने का तरीका

यूपी के गोरखपुर जिले से 22 किमी दूर पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर में आयोजित इंडिया टुडे का किसान तक करवां किसानों के बीच पहुंचकर उनके हित की बात की. इस कार्यक्रम में करीब 300 से 400 लोग शामिल हुए. भाग लेने वाले सभी किसानों ने फसलों को उपजाऊ बनाने के बारे में विस्तार से जाना. तो वहीं बीच-बीच में लोगों ने खूब एन्जॉय भी किया क्योंकि एक तरफ किसान तक कारवां किसानों के साथ मंच साझा कर उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहा है, तो साथ ही जादूगर के जरिए टीवी स्क्रीन पर लोगों को हंसाने का भी काम कर रहा है. इससे किसान काफी खुश हैं. उनके बीच इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है. किसान भी इन बातों को बारीकी से समझ रहे हैं. (गजेंद्र त्रिपाठी की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!