हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई, इतनी होगी फीस

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई, इतनी होगी फीस

अगर आप कृषि क्षेत्र में पढ़ाई कर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकते हैं. विश्वविद्यालय ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन की अंतिम तारीख 31 मई निर्धारित है. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की फीस 1500 रुपये है.

Engineering Collage Admission 2025 RegistratioEngineering Collage Admission 2025 Registratio
क‍िसान तक
  • Hisar,
  • May 13, 2025,
  • Updated May 13, 2025, 3:16 PM IST

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अलग-अलग स्नातक (ग्रैजुएट) और स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रैजुएट) कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन की यह प्रक्रिया 31 मई 2025 तक जारी रहेगी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों में 2+4 वर्षीय बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर में दाखिला दसवीं के बाद एग्रीकल्चर एप्टीट्यूड टेस्ट जबकि चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर, बीएफएससी (बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस), बीएससी (आनर्स) कम्युनिटी साइंस, बीएससी (आनर्स) एग्रीबिजनेस मैनेजमैंट, बीएससी (आनर्स) फिजीकल साइंसिज़, बीएससी (आनर्स) लाइफ साइंसिज़ और बीटेक बायोटेक्नोलोजी में दाखिला 12वीं के बाद एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा. बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) और बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एलईईटी) में दाखिला हरियाणा राज्य काउंसलिंग सोसायटी द्वारा ज्वाइंट एंट्रेस टेस्ट (मैन) 2025 और एलईईटी 2025 की मेरिट के आधार पर होगा.

इन प्रोग्राम में होंगे पीजी और पीएचडी में दाखिले

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के अलग-अलग महाविद्यालयों में पीजी कोर्स में भी दाखिला कॉमन एंट्रेस टेस्ट के आधार पर होगा. उन्होने बताया कि कृषि महाविद्यालय में एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स, एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एजुकेशन, एग्री.मेटीयोरोलॉजी, एग्रोनॉमी, फ्रूट सांइस/फलोरिकल्चरल एंड लेंडस्केपिंग, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, नेमोटोलोजी, प्लांट पैथोलॉजी, प्लांट प्रोटेक्शन-इंटोमोलॉजी, सीड साइंस एवं टेक्नोलॉजी, सिल्वीकल्चर एंड एग्रोफोरेस्ट्री, सायल साइंस, वेजीटेबल साइंस, पीएचडी इन एग्रीबिजनेस मेनेंजमेंट और बिजनेस मैनेजमेंट शामिल है. मौलिक एवं मानविकी महाविद्यालय में बायो-केमिस्ट्री, केमिस्ट्री, इनवायरमेंटल साइंस, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मैथेमेटिक्स, माइक्रो-बायोलॉजी, फिजिक्स, प्लांट फिजियोलोजी, सोशियोलॉजी, स्टेटिसटिक्स और जूलॉजी कोर्स शामिल है. 

ये भी पढ़ें: गेहूं खरीद में मध्य प्रदेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 9 लाख किसानों को मिले 17870 करोड़ रुपये

सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में एपारेल एंड टेक्सटाइल साइंस, एक्सटेंशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन मैनेजमेंट, फूड एंड न्यूट्रिशियन, ह्यूमन डेवलेपमेंट एंड फैमिली स्ट्डीज और रिसोर्स मैनेजमेंट एंड कन्ज्यूमर साइंस कोर्सिज शामिल हैं. कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में फार्म मशीनरी एवं पावर इंजीनियरिंग, सॉयल एंड वाटर कंजरवेशन इंजीनियरिंग, रिन्यूऐबल एनर्जी इंजीनियरिंग और प्रोसेसिंग एंड फूड इंजीनियरिंग कोर्स शामिल है. कॉलेज ऑफ बायो-टेक्नोलॉजी में एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी, बायोइंफोरमेटिक्स, मोलेक्यूलर बायोलॉजी एंड बायो-टेक्नोलॉजी, बायो नैनोटेक्नोलोजी व इंडस्ट्रीयल बायोटेक्नोलोजी जबकि पीएचडी के लिए बायोइंफोरमेटिक्स, मोलेक्यूलर बायोलॉजी एंड बायो-टेक्नोलॉजी और एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी कोर्सेज के लिए इच्छुक विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं. 

कॉलेज ऑफ फिशरीज साइंस में एक्वाकल्चर, एक्वाटिक एनिमल हेल्थ मैनेजमेंट, फिश प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी, फिशरीज रिसोर्स मैनेजमेंट, एक्वाटिक एनवॉयरमेंट मैनेजमेंट, फिश इंजीनियरिंग, फिशरीज एक्सटेंशन और फिशरीज इकोनॉमिक्स और पीएचडी में एक्वाकल्चर, एक्वाटिक एनिमल हेल्थ मैनेजमेंट, फिश प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी, फिशरीज रिसोर्स मैनेजमेंट, एक्वाटिक एनवॉयरमेंट मैनेजमेंट और फिशरीज इकोनॉमिक्स विषय शामिल हैं. कुलपति ने बताया कि सीएसआईआर-यूजीसी-जेआरएफ और आईसीएआर के विद्यार्थियों के अलावा पीएचडी में दाखिले दूसरे सेमेस्टर (2025-26) में होंगे. इसी प्रकार इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीप्रीन्यूरशिप, गुरुग्राम में एमबीए एग्री-बिजनेस, एमबीए जनरल, मास्टर्स इन रुरल मैनेजमेंट और पीएचडी इन रूरल मैनेजमेंट विषय शामिल है. कृषि महाविद्यालय, हिसार के बिजनेस मैनेजमेंट विभाग में एमबीए जनरल और एमबीए एग्री-बिजनेस कोर्सेज शामिल हैं.

इन पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में होंगे दाखिले

कुलसचिव डॉ. पवन कुमार ने बताया कि पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में कम्यूनिकेशन स्किल इन इंगलिश, इंगलिश-हिंदी ट्रांसलेशन, रिमोट सेसिंग एंड जियोग्रेफिकल इनफोरमेशन, सिस्टम (जीआईएस) एप्लीकेशन इन एग्रीकल्चर एंड इन्वायरमेंट, हयूमन न्यूट्रीशन एंड डाइटेटिक्स व स्पोर्टस न्यूट्रीशन भी शामिल है. उन्होंने बताया कि इन कोर्सेस में आवेदन के लिए उम्मीदवार हरियाणा प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है. ऑनलाइन आवेदन फार्म और प्रोस्पेक्टस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. 

ये भी पढ़ें: ढेंचा उगाने वाले किसानों के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, मिलेगी 1000 रुपये की मदद 

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए आवेदन की फीस 1500 रुपये जबकि अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 375 रुपये होगी. इसके अलावा उपलब्ध सीटों की संख्या, महत्वपूर्ण तिथियां, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, दाखिला प्रक्रिया आदि संबंधी सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट hau.ac.in  और admissions.hau.ac.in पर उपलब्ध प्रोस्पेक्टस में मौजूद होंगी. उम्मीदवार दाखिले संबंधी नवीनतम जानकारियों के लिए समय-समय पर विश्वविद्यालय की उपरोक्त वेबसाइट पर चेक करते रहें.

 

MORE NEWS

Read more!