मौजूदा समय में खेती-किसानी में जैविक खाद की खूब चर्चा है. कई किसान जैविक खाद से अपनी खेती कर रहे हैं और इसमें उन्हें तेजी से सफलता भी मिल रही है. इस खाद में पूरी तरह से प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं यह खेती किसानी के लिए इतनी लाभदायक है कि किसान लंबे समय तक इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. किसानों को इसे खरीदने में लागत कम आती है और उत्पादन में बढ़ोतरी होती है. इसलिए किसानों को इस खाद के उपयोग से ज्यादा फायदा होता है. साथ ही किसान जैविक खाद में कई तरीके से खाद खरीदते हैं जिसमें वर्मी कंपोस्ट यानी केंचुआ खाद शामिल है.
ऐसे में अगर आप भी खेती में वर्मी कंपोस्ट खाद खरीदना चाहते हैं तो SFAC यानी Small Farmers' Agri-Business Consortium की ओर से वर्मी कंपोस्ट खाद खरीदने पर ऑफर दिया जा रहा है. अगर आप वर्मी कंपोस्ट खाद खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन SFAC से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है इसे खरीदने पर ऑफर.
लघु कृषक कृषि व्यवसाय कंसोर्टियम (SFAC INDIA) लोगों की सुविधा के लिए वर्मी कंपोस्ट खाद यानी केंचुआ खाद ऑनलाइन बेच रहा है. इस गिफ्ट हैंपर को आप SFAC INDIA के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों द्वारा बनाए गए अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट लोगों को आसानी से मिल जाएंगे. ऐसे में आप इस ऑफर को पाने के लिए पांच जून तक ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं. ऑनलाइन मंगवाने के लिए लोग वेबसाइट के इस लिंक पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं.
आप अपनी खेती में बेहतर उत्पादन के लिए केंचुआ खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस खाद को खरीदने पर किचन गार्डनिंग का किट फ्री में मिल रहा है. आपको बता दें कि ये ऑफर सिर्फ 5 जून तक ही उपलब्ध है. वहीं ये सामान आपको बाजार की कीमतों से सस्ता मिलेगा. बात करें कंपोस्ट खाद की कीमत की तो इसका 1 किलो का पैकेट आपको फिलहाल 14 प्रतिशत छूट के साथ 300 रुपये में SFAC INDIA के ऑनलाइन स्टोर पर मिल जाएगा.
वर्मी कंपोस्ट एक बेहतर जैविक खाद है. इसे केंचुआ खाद भी कहा जाता है. यह खाद केंचुआ और गोबर की मदद से बनाई जाती है. इसे तैयार होने में लगभग डेढ़ महीने लगते हैं. यह खाद वातावरण को प्रदूषित नहीं होने देती है. इस खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. जो फसलों को तेजी से विकास में मदद करता है और मिट्टी को बेकार नहीं होने देता है.