SBI में बड़ा घोटाला, लोगों के खातों से निकाले गए करोड़ों रुपये, किसानों के पैसे की हेराफेरी का मामला

SBI में बड़ा घोटाला, लोगों के खातों से निकाले गए करोड़ों रुपये, किसानों के पैसे की हेराफेरी का मामला

बैंक क्लर्क अमित ढींगरा फरार है. करीब 4 से 5 करोड़ की धोखाधड़ी की बात सामने आ रही है. पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. अब तक 100 लोगों के खातों से करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. लोग अपने खातों की जाँच करवाने बैंक जा रहे हैं और लोगों ने बैंक के बाहर धरना भी दिया है.

SBI bank big scam came to lightSBI bank big scam came to light
प्रेम पासी
  • Faridkot,
  • Jul 22, 2025,
  • Updated Jul 22, 2025, 6:48 PM IST

आज के समय में लोग प्राइवेट बैंकों को छोड़कर सरकारी बैंकों में अपना पैसा रखते हैं ताकि उनका पैसा सुरक्षित रहे. लोग भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक एसबीआई बैंक पर भरोसा कर रहे हैं, लेकिन अब इन बैंकों में भी लोगों की मेहनत की कमाई सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला पंजाब के फरीदकोट जिले का है, जहां एसबीआई बैंक की शाखा फरीदकोट के सादिक कस्बे में है. जहां से करोड़ों की धोखाधड़ी और घोटाले का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, इस बैंक के क्लर्क अमित ढींगरा पर लगभग 4 से 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है और वह फरार हो गया है. जिसके खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है.

किसानों के पैसे के साथ छेड़छाड़

लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, खाताधारकों के एफडी और लिमिट खातों से करोड़ों रुपये निकाले गए हैं, किसानों के पैसे उनकी लिमिट में हेरफेर करके निकाले गए हैं. लोगों की एफडी के लिए फर्जी रसीदें दी गईं और बैंक खाते में वारिस का नाम भी बदल दिया गया. आज सुबह जब लोग बैंक में अपना खाता चेक करवाने आए, तो कई बुजुर्ग जीरो बैलेंस सुनकर बेहोश हो गए और रो-रो कर अपना दुख बताया. लोग गुस्से में बैंक के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गए. पुलिस गहन जांच में जुटी है और बैंक कर्मचारियों ने लोगों को आश्वासन दिया है कि हर खाताधारक को उसका पैसा वापस मिल जाएगा.

लोगों ने बताया अपना दुख

परमजीत कौर ने बताया कि उनका इस बैंक में गुरदीप कौर के साथ ज्वाइंट अकाउंट है और उन्होंने अलग-अलग रकम में करीब 22 लाख की एफडी करवाई थी. जब उन्हें बैंक में हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उन्होंने यहां आकर अपनी एफडी चेक की तो पता चला कि उनकी एफडी शून्य हो गई है और सारा पैसा निकाल लिया गया है. इसके साथ ही उनकी यहां 5 लाख की लिमिट भी थी, जिसे हमने रिन्यू करवाया था. उसमें से भी करीब ढाई लाख रुपये धोखाधड़ी से निकाल लिए गए. संदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने इस बैंक में 4-4 लाख की 4 एफडी करवाई थी. जब उन्होंने आज आकर एफडी चेक की तो पता चला कि उनकी चारों एफडी तोड़ दी गई हैं और पैसे निकाल लिए गए हैं. अब चारों में सिर्फ 50 हजार रुपये ही बचे हैं.

एफडी में बदला नॉमिनी का नाम

उनकी एफडी में नॉमिनी का नाम भी बदल दिया गया है. जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी मां के नाम पर 18 लाख की लिमिट थी, जिसका उन्होंने कुछ दिन पहले ही भुगतान किया था. लेकिन जब उन्होंने आज आकर जाँच की, तो पता चला कि लिमिट हटा दी गई थी और अलग-अलग खातों में पैसे डालकर निकाल लिए गए थे. इसके साथ ही, उनके भाई की पत्नी और उनके अपने परिवार की भी एफडी तोड़कर पैसे निकाल लिए गए थे. उन्होंने बताया कि उनके साथ कुल लगभग 56 लाख की ठगी हुई है.

खाताधारकों को दिया गया आश्वासन

उधर, एसबीआई बैंक के फील्ड ऑफिसर सुशांत अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही यहाँ ज्वाइन किया है और उन्हें आज ही इस धोखाधड़ी के बारे में पता चला. आज लोग उनके पास आ रहे हैं, जिनके कुछ खातों में धोखाधड़ी हुई है, उनके खातों की जाँच की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी के साथ धोखाधड़ी नहीं होने दी जाएगी और सभी खाताधारकों के पैसे वापस करवाए जाएँगे. थाना सादिक प्रभारी नवदीप भट्टी ने बताया कि अब तक उनके पास धोखाधड़ी की 4 शिकायतें आई हैं, जिनकी वह जाँच कर रहे हैं और बैंक अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. जाँच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

4 से 5 करोड़ की हुई धोखाधड़ी

बैंक क्लर्क अमित ढींगरा फरार है. करीब 4 से 5 करोड़ की धोखाधड़ी सामने आ रही है. पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. अब तक 100 लोगों के खातों से करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आ चुका है. लोग अपने खातों की जाँच करवाने के लिए बैंक जा रहे हैं और लोगों ने बैंक के बाहर धरना भी दिया है. यह शाखा फरीदकोट के सादिक कस्बे में एसबीआई बैंक की है, जहां से इतनी बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आज सुबह जब लोग बैंक में अपने खाते चेक करने आए तो जीरो बैलेंस सुनकर कई बुजुर्ग बेहोश हो गए और रो-रोकर अपनी व्यथा सुनाई.

MORE NEWS

Read more!