आज के समय में इंडोर प्लांट्स यानी घर के अंदर लगने वाले पौधों का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. गार्डनिंग करने वाले लोग घरों में तरह-तरह के प्लांट्स लगाते हैं. वैसे तो इंडोर प्लांट्स का उपयोग लोग घर की सजावट के लिए करते हैं. लेकिन कई ऐसे पौधे होते हैं जो आपके घर की सजावट के साथ-साथ आपके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हैं. वहीं आपको बता दें कि एयर प्यूरिफायर पौधा वह होता है जिसे लगाने से घर की हवा शुद्ध होती है.
कई लोग अपने घरों में शुद्ध हवा के लिए हजारों रुपये खर्च करते हैं. अगर आप भी उनमें से हैं जो एयर प्यूरीफायर के लिए हजारों खर्च कर रहे हैं तो आप यहां से सस्ते में ऑनलाइन एयर प्यूरिफायर पौधा खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे करें ऑर्डर.
पीस लिली पौधे को एयर प्यूरिफायर का दर्जा दिया गया है. राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पीस लिली का पौधा बेच रहा है. इस पौधे को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज और फूलों-फलों के पौधे भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
विश्व पर्यावरण दिवस के लिए शुद्ध हवा का उपहार - NSC के 'Peace Lily' के सुंदर एवं सदाबहार पौधे|
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) May 29, 2024
घर बैठे मंगवाएं, ऑर्डर @ https://t.co/IbJK7BZEW3 #NationalSeedCorpLtd #FarmSona @AgriGoI @mkaurdwivedi
Contact: itnscbpl@gmail.com, +919754272279 pic.twitter.com/jNRX5SvAcX
वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधों का अपना एक अहम रोल होता है. वहीं पीस लिली अपने साज-सज्जा के अलावा हवा को शुद्ध करने के लिए जाना जाता है. पीस लिली घर में लगाने का सबसे ज्यादा फायदा ये है कि ये घर के अंदर की हवा को शुद्ध करता है. इस पौधे की खास बात यह है ये रात में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) को ऑक्सीजन में बदल सकता है. साथ ही घर से जहरीली हवा को हटाने में मदद करता है. इसके अलावा पीस लिली सबसे लोकप्रिय इनडोर पौधों में से एक है क्योंकि इनकी देखभाल करना बहुत आसान है.
ये भी पढ़ें:- PHOTOS: गर्मियों में भी गुलाब के पौधे में खिलेंगे ढेरों फूल, बस डालें ये खाद
अगर आप अपने घर में एयर प्यूरिफायर पौधा लगाना चाहते हैं तो पीस लिली का 1 पौधा फिलहाल 28 फीसदी छूट के साथ 555 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसे खरीद कर आप आसानी से अपने घर की हवा को शुद्ध कर सकते हैं.
यदि आप अपने घर में पीस लिली का पौधा उगाना चाहते हैं, तो इसका पौधा लें और एक कंटेनर में गमले में मिट्टी डालें. याद रखें कि गमला पौधे के आकार से दोगुना होना चाहिए. वहीं पौधे में नमी बनाए रखने और गमले में पानी का जमाव नहीं होने देने के लिए पौधे को अच्छी जल निकासी वाले गमले में लगाएं. यदि पौधे की जड़ें लगातार गीली रहती हैं, तो पौधा सड़ सकता है. साथ ही अगर एक ही गमले में पौधा बहुत बड़ा हो जाए तो पौधे को दो या आवश्यकतानुसार कई भागों में बांट लें. पौधे को अलग करते समय ये ध्यान रखें कि प्रत्येक तने पर कई पत्तियां हों.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today