National Onion Bhawan: प्याज की कीमत तय करेंगे किसान, 5 करोड़ की लागत से बनेगा राष्ट्रीय भवन

National Onion Bhawan: प्याज की कीमत तय करेंगे किसान, 5 करोड़ की लागत से बनेगा राष्ट्रीय भवन

महाराष्ट्र के जयगांव (सिन्नर, नासिक) में 5 करोड़ की लागत से बनने वाला नेशनल अनियन भवन प्याज किसानों के लिए रिसर्च, स्टोरेज, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट का केंद्र बनेगा.

National Onion BhawanNational Onion Bhawan
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Dec 22, 2025,
  • Updated Dec 22, 2025, 4:06 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक में देश का पहला राष्ट्रीय प्याज भवन बनेगा. इससे प्याज किसानों को कई सुविधाएं मिलेंगी. इसे लेकर रविवार को जयगांव, तालुका सिन्नर (जिला नासिक) में एक जरूरी मीटिंग हुई. इसमें गांव के सभी प्याज उगाने वाले किसानों को 'राष्ट्रीय प्याज भवन' बनाने के बारे में शुरुआती जानकारी दी गई. इस मीटिंग में जयगांव इलाके के बड़ी संख्या में प्याज उगाने वाले किसान मौजूद थे.

गांव के सभी प्याज उगाने वाले किसानों ने महाराष्ट्र स्टेट अनियन प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के फाउंडिंग प्रेसिडेंट भारत दिघोले के कॉन्सेप्ट पर जयगांव में बन रहे 'राष्ट्रीय प्याज भवन' की ऐतिहासिक पहल का एकमत और जबरदस्त समर्थन किया.

5 करोड़ की लागत से बनेगा भवन

मीटिंग में अपनी बात रखते हुए भारत दिघोले ने कहा कि पहले फेज में, जयगांव में दो एकड़ जमीन पर लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से 'राष्ट्रीय प्याज भवन' बनाया जाएगा और यह पूरी तरह से किसानों के योगदान यानी चंदे से बनेगा. इस पहल से, प्याज के बीज से लेकर प्याज की खेती, प्याज के स्टोरेज की सुविधा, प्याज की बिक्री, प्याज की प्रोसेसिंग से लेकर सीधे घरेलू और इंटरनेशनल एक्सपोर्ट तक सभी फैसले सीधे किसानों के हाथ में होंगे. 

किसानों को मिलेगा टिकाऊ रेट सिस्टम

दिघोले ने आगे कहा कि मौजूदा प्याज बेचने के सिस्टम में, किसानों को हर साल सिर्फ एक या दो महीने के लिए ज्यादा मार्केट प्राइस मिलता है और इस वजह से, सभी किसानों को ज्यादा मार्केट प्राइस का फायदा नहीं मिलता, बल्कि बाकी समय में कम कीमत पर प्याज बेचने की वजह से ज्यादातर किसानों को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है. उन्होंने पक्का यकीन जताया कि ‘नेशनल अनियन भवन’ बनने के बाद यह स्थिति बदलेगी और हर साल एक स्थिर, पारदर्शी और टिकाऊ रेट सिस्टम बनाना मुमकिन होगा.

‘नेशनल अनियन भवन’ (राष्ट्रीय प्याज भवन) सिर्फ एक बिल्डिंग नहीं होगी, बल्कि किसानों के लिए एक स्ट्रेटेजिक हेडक्वार्टर बनेगी. यहां रिसर्च, क्वालिटी स्टोरेज, मार्केट एनालिसिस, डायरेक्ट खरीद और बिक्री का सिस्टम, एक्सपोर्ट की सुविधा, पॉलिसी सलाह और ट्रेनिंग जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. इससे बिचौलियों पर निर्भरता कम होगी, किसानों का प्रॉफिट सीधे तौर पर बढ़ेगा और भारतीय प्याज घरेलू और ग्लोबल मार्केट में अधिक कॉम्पिटिटिव बनेंगे.

देशभर के किसानों को फायदा

मीटिंग में मौजूद किसानों ने ‘नेशनल अनियन भवन’ पहल को अपना पूरा सपोर्ट देने का भरोसा दिया. भारत दिघोले ने विश्वास जताया कि जयगांव (तालुका सिन्नर, जिला नासिक) से शुरू होने वाली यह पहल भविष्य में राज्य और देश के प्याज किसानों के लिए एक उदाहरण बनेगी. इस मीटिंग में गांव के बड़ी संख्या में युवा और बड़े प्याज किसान मौजूद थे.

MORE NEWS

Read more!