Dhanuka का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 21 फीसदी बढ़ा, 3 महीने में 445 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए 

Dhanuka का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 21 फीसदी बढ़ा, 3 महीने में 445 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए 

धानुका समूह अग्रणी क्रॉप और प्लांट प्रोटेक्शन कंपनियों में शामिल है. देशभर में 4 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट 41 गोदाम के साथ ही मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के जरिए 1 करोड़ से ज्यादा किसानों को अपनी सेवाएं दे रही है. कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में मजबूत ग्रोथ हासिल की है.

धानुका भारत भर में लगभग 1 करोड़ किसानों को सेवाएं दे रही है.धानुका भारत भर में लगभग 1 करोड़ किसानों को सेवाएं दे रही है.
रिजवान नूर खान
  • Noida,
  • Feb 04, 2025,
  • Updated Feb 04, 2025, 5:10 PM IST

एग्रीकल्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी धानुका एग्रीटेक ने दिसंबर में समाप्त तिमाही में जबरदस्त नतीजे हासिल किए हैं. कंपनी ने तिमाही के दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू ने 10 फीसदी से अधिक उछाल दर्ज किया गया है. जबकि, नेट प्रॉफिट में कंपनी ने सालाना आधार पर 21 फीसदी की बढ़त हासिल की है. कंपनी ने बताया है कि EBITDA पिछले साल की तुलना में 21.6 फीसदी बढ़कर 75.56 करोड़ रुपये पहुंच गया है. 

तीसरी तिमाही में 55 करोड़ का प्रॉफिट 

भारत की अग्रणी कृषि-इनपुट कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए वित्तीय रिजल्ट जारी कर दिए हैं. कंपनी ने बयान में कहा कि प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों में मजबूत बढ़त दर्ज की गई और धानुका अपने लक्ष्यों और पहलों के साथ ट्रैक पर बनी हुई है. वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 55.04 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 21.3 फीसदी अधिक है.

रेवेन्यू 10 फीसदी बढ़कर 445 करोड़ पहुंचा 

धानुका एग्रीटेक के बयान के अनुसार 31 दिसंबर को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू 10.4 फीसदी बढ़कर 445.27 करोड़ रुपये हुआ है. पिछले साल समान अवधि के दौरान रेवेन्यू 403.24 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. कंपनी ने बताया कि EBITDA पिछले साल की तुलना में 21.6 फीसदी बढ़कर 75.56 करोड़ रुपये हुआ है. बीते साल की समान अवधि में EBITDA 62.16 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने दिसंबर तिमाही ने मजबूत ग्रोथ हासिल की है. 

Dhanuka Agritech FY25 Q3 Details

हम सफलता के लिए प्रयास जारी रखेंगे - चेयरमैन 

धानुका एग्रीटेक के चेयरमैन महेंद्र कुमार धानुका ने कहा कि हमारा Q3 प्रदर्शन मजबूत मांग और रणनीतिक योजना को दर्शाता है, जिसे कुशल वितरण और किसानों का सहयोग मिला है. हम भविष्य में और भी अधिक सफलता के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि यह सीजन उम्मीदों के अनुसार रहा है. अनुमान के अनुसार प्रमुख फसलों की पर्याप्त मात्रा में किसानों ने खेती की है. अनुकूल सर्दियों के मौसम ने मांग को और मजबूत किया है, जिससे सकारात्मक दिशा तय हुई है. धानुका एग्रीटेक ने वैश्विक बाजारों में प्रवेश करने और बेयर एजी से अपने दो प्रमुख कवकनाशकों, इप्रोवालिकार्ब और ट्रायडीनेनॉल के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए अंतर्राष्ट्रीय अधिकारों के लिए 165 करोड़ रुपये के रणनीतिक अधिग्रहण सौदे को पूरा किया है. 

1 करोड़ किसानों को सेवाएं दे रही धानुका एग्रीटेक

धानुका समूह भारत की अग्रणी क्रॉप और प्लांट प्रोटेक्शन कंपनियों में शामिल है. यह बीएसई और एनएसई दोनों पर सार्वजनिक रूप से कारोबार करती है. गुजरात, राजस्थान और जम्मू और कश्मीर में 4 मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट के जरिए धानुका के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में 41 गोदाम, 6500 वितरक और लगभग 80,000 खुदरा विक्रेता शामिल हैं. मॉडर्न कृषि टेक्नोलॉजी से लैस प्रोडक्ट पेश करने वाली अंतर्राष्ट्रीय साझेदारियों के साथ धानुका भारत भर में लगभग 1 करोड़ किसानों को सेवाएं देती है. कंपनी के पास 1000 से अधिक तकनीकी और कमर्शियल कर्मचारियों का कार्यबल और मजबूत आरएंडडी डिवीजन है.

ये भी पढ़ें 

MORE NEWS

Read more!