Haryana: प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, पहाड़ी इलाकों के किसानों से फीडबैक, किस प्‍लान पर काम कर रहे सैनी

Haryana: प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, पहाड़ी इलाकों के किसानों से फीडबैक, किस प्‍लान पर काम कर रहे सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि मोरनी जैसे पहाड़ी क्षेत्र में किसानों को फसल उत्पादन में आ रही चुनौतियों को दूर करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग किसानों से फीडबैक लिया है. इसके अलावा उन्‍होंने कहा है कि इस साल प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए 1 लाख एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

सीएम नायब सिंह सैनी. (फाइल फोटो)सीएम नायब सिंह सैनी. (फाइल फोटो)
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Aug 05, 2025,
  • Updated Aug 05, 2025, 9:00 AM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि मोरनी जैसे पहाड़ी क्षेत्र में किसानों को फसल उत्पादन में आ रही चुनौतियों को दूर करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग किसानों से फीडबैक लिया है. इस फीडबैक के आधार पर समस्याओं की पहचान की जाएगी और उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए हैं कि हरियाणा राज्य कृषि मार्केटिंग बोर्ड मोरनी जैसे क्षेत्र में किसानों की बागवानी फसलों को मंडियों तक पहुंचाने के लिए छोटे कलेक्शन सेंटर स्थापित करने की दिशा पर काम करे. मुख्यमंत्री ने ये बातें सोमवार को उस समय कहीं जब वह वर्ष 2025-26 की  बजट घोषणाओं के संबंध में एक अहम समीक्ष बैठक में अधिकारियों से मुखातिब थे. सीएम सैनी ने मीटिंग में कई विभागों की  घोषणाओं की प्रगति का जायजा भी लिया. 

प्राकृतिक खेती को मिले बढ़ावा

कृषि विभाग की बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए 1 लाख एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि प्राकृतिक खेती को ज्‍यादा से ज्‍यादा बढ़ावा दिया जाए. इसके लिए अधिकारियों को सक्रियता से कार्य करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान प्राकृतिक खेती से जुड़ें. साथ ही, प्राकृतिक खेती से संबंधित अतिरिक्त प्रयोगशालाएं भी स्थापित की जाएं. सीएम सैनी ने यह भी कहा कि जिस भावना से योजनाएं बनाई जाती हैं, उसी भावना से उन्‍हें जमीन पर भी उतारा जाए और उन्‍हें प्रभावी तरीके से लागू किया जाए जिससे किसान इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें. 

बागवानी से बढ़ेगी किसानों की आय

बागवानी विभाग की घोषणाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की आय के साधन बढ़ाने के लिए चलाई जा रही कई योजनाओं को जल्‍द लागू किया जाए. उन्होंने नई बागवानी नीति के क्रियान्वयन में भी तेजी लाने पर बल दिया ताकि इसे अति शीघ्र लागू किया जा सके. मीटिंग में बताया गया कि राज्य में बागवानी विभाग द्वारा 11 उत्कृष्टता केंद्र पहले से ही संचालित किए जा रहे हैं, जबकि 3 केंद्र निर्माणाधीन हैं. इस साल के बजट में तीन नए उत्कृष्टता केंद्रों –खजूर के लिए बरवाला (हिसार), लीची के लिए नबीपुर (अंबाला) और स्ट्रॉबेरी के लिए छछरौली (यमुनानगर) की स्थापना का भी प्रस्ताव है. इन पर कई कई चरणों में कार्य प्रगति पर है जिसे निर्धारित समय में पूरा कर लिए जायेगा.  

बढ़ाए जाएंगे वीटा मिल्‍क बूथ

सीएम सैनी ने आदेश दिए हैं कि प्रदेश में वीटा मिल्‍क बूथों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि लोगों को रोजगार के ज्‍यादा से ज्‍यादा मौके मिल सकें. बैठक में सीएम ने बारी-बारी से कृषि विभाग, बागवानी विभाग, वीटा, हरियाणा राज्य एग्री मार्केटिंग बोर्ड, हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन और पशुपालन और डेयरी विभाग की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही निर्देश दिए कि निर्धारित समय-सीमा में कार्यों को तेज गति से पूरा किया जाए.   

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!