फूलगोभी भारत की प्रमुख सब्जियों में से एक है. इसकी सब्जी लगभग सभी लोग खाना पसंद करते हैं. यही वजह है कि मार्केट में इसकी हमेशा डिमांड रहती है. ऐसे लोगों को लगता है कि फूलगोभी का रंग सिर्फ सफेद ही होता है, लेकिन ऐसी बात नहीं है. फूलगोभी नारंगी और बैंगनी कलर का भी होता है. मार्केट में कलरफुल फूलगोभी की कई किस्मों के बीज आ गए हैं, जिसकी खेती पूरे साल की जा सकती है. इसके लिए किसानों को पॉलीहाउस में इसे उगाना होगा. इससे किसानों की कमाई भी बढ़ जाएगी.
वहीं, किसान इसकी खेती कर बेहतर मुनाफा भी कमा सकते हैं. अगर आप भी फूलगोभी की खेती करना चाहते हैं और उसकी उन्नत किस्म PSBK-1 का बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से फूलगोभी के बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन फूलगोभी की उन्नत किस्म PSBK-1 का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- खेती के लिए चमत्कार हैं ये तीन कृषि मशीनें, बुवाई-सिंचाई का बचाती हैं खर्च
फूलगोभी के PSBK-1 किस्म को दोमट या बलुई दोमट मिट्टी में आसानी से उगाया जा सकता है. गोभी की ये किस्म 250 से 450 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देती है. इस किस्म की गोभी का वजन एक से डेढ़ किलोग्राम होता है. वहीं इसे तैयार होने में 85 से 95 दिनों का समय लगता है. वहीं, इस किस्म का स्वाद भी बहुत बेहतर होता है.
अगर आप भी फूलगोभी की उन्नत किस्म की खेती करना चाहते हैं तो PSBK-1 किस्म के 100gm. के पैक का बीज 42 फीसदी छूट के साथ 290 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से फूलगोभी की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.
फूलगोभी की खेती करने के लिए ध्यान रखें कि आपके खेत की मिट्टी बलुई और दोमट हो. वहीं खेत ऐसा हो जिसमें पानी ना रुके. साथ ही गोभी की रोपाई से पहले खेत की जुताई भी अच्छे से करें और गोबर की खाद भी जरूर डालें. इसके बाद आप गोभी की उन्नत किस्मों के पौधे को अपने खेत में लगा दें. कुछ ही दिनों में आपकी गोभी की फसल तैयार हो जाएगी.